अवैध मादक पदार्थ रखने के मामले में अभियुक्त को 01 वर्ष की कठोर कारावास व कुल रूपये 5000/- के अर्थदंड की हुई सजा
“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत पैरवी सेल व थाना पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा की गयी सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अवैध मादक पदार्थ रखने से संबंधित अभियुक्त को 01 वर्ष के कठोर कारावास व कुल रूपये 5000/- के अर्थदंड सजा सुनाई गयी
बस्ती - दिनांक 25.06.2022 को दौरान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन वस्तु में अवैध मादक पदार्थ के साथ एक अभियुक्त अमरू पुत्र शिवपूजन साकिन मेहनौना थाना लालगंज जनपद बस्ती को हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके आधार पर थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0सं0 187/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम अभियुक्त उपरोक्त के पंजीकृत किया गया। बाद विवचेना विवचेक द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया।
*पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल बस्ती एवं थाना पुरानी बस्ती पुलिस की सशक्ति व प्रभावी पैरवी से दिनांक- 17/10/2024 को माननीय न्यायालय एफटीसी 2/एनडीपीएस एक्ट कोर्ट बस्ती द्वारा दोष सिद्ध पर अभियुक्त अमरू उपरोक्त को 01 वर्ष कठोर कारावास व रूपये 5000/- के अर्थदंड सजा सुनाई गयी।*
*अभियुक्त का विवरण-*
अमरू पुत्र शिवपूजन साकिन मेहनौना थाना लालगंज जनपद बस्ती
*सजा का विवरण-*
01 वर्ष कठोर कारावास व रूपये 5000/- के अर्थदंड