युवक की गोली मार कर हत्या करने के केस में गिरफ्तार किये अभियुक्तों के नाम की सूची की पुलिस अधीक्षक ने सार्वजनिक की

 


जनपद / बहराइच - दिनांक -13.10.24 को महराजगंज में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने के केस में आज बहराइच पुलिस द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम हैं-

1. मोहम्मद फ़हीन (नामजद)

2. मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू 

3. मोहम्मद सरफराज (नामजद)

4. अब्दुल हमीद (नामजद)

5. मोहम्मद अफज़ल 

पहले दो की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उपचार कराया जा रहा है। मर्डर में उपयोग किया हथियार बरामद हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form