आगामी 13 मार्च को बाबू शिवदयाल चौरसिया एवं 15 मार्च को कांशीराम की जयंती जनपद स्तर पर मनाई जाएगी
बभनान। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में आगामी 13 मार्च को पूर्व राज्यसभा सांसद बाबू शिवदयाल चौरसिया एवं 15 मार्च को शोषितों वंचितों के मसीहा कांशीराम की जयंती जनपद स्तर पर मनाया जाएगा।
इसी क्रम में अपना दल एस जिला इकाई बस्ती के कार्यकर्ता शिवदयाल चौरसिया की जयंती नगर पंचायत बभनान में एवं काशीराम की जयंती हर्रैया विकासखंड के औरा तोंदा चौराहे पर मनाएंगे। उक्त जानकारी प्रदेश महासचिव राम सिंह पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।