*50 पेड़ सागौन की अवैध कटान पर 32 पेड़ों पर हुई कार्रवाई*
- जलेबीगंज में बिना परमिट के 50 पेड़ से ऊपर सागौन के पेड़ कटान मामले में वन विभाग राम नगर की भूमिका संदिग्ध
- मीडिया की सक्रियता से डीएफओ के निर्देश पर 32 सागौन के पेड़ हुई कार्यवाही बाकी 20 पेड़ों पर की जा रही लीपापोती
- राम नगर रेंजर सोनल वर्मा ने 32 पेड़ों पर की गई कार्यवाही के आलावा छूटे पेड़ों पर कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
गौर बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जलेबीजंग बाजार के पास दुबौला एवं पचपेड़वा रोड पर बिना परमिट के 50 पेड़ों से अधिक सागौन के पेड़ की कटान हुई है जिसमें वन विभाग राम नगर की भूमिका संदिग्ध है क्योंकि 50 पेड़ सागौन के अवैध कटान पर 32 पेड़ों पर वन विभाग राम नगर द्वारा कार्यवाही करने पर क्षेत्र में तरह - तरह की चर्चाएं हो रही है ।
सूत्रों की माने तो दो दिनों से सागौन के पेड़ों की कटान चल रही है लेकिन वन विभाग राम नगर के अधिकारी / कर्मचारी कुंभकर्णी नींद में मस्त थे । मीडिया टीम की सक्रियता से डीएफओ बस्ती के निर्देश पर आनन-फानन में कटे 50 पेड़ों से ऊपर मे से 32 सागौन के पेड़ो पर कार्यवाही की गई है । मुकदमा संख्या - 48 / 2024-2025 है मनीष कुमार लकड़ी ठेकेदार के नाम से मुकदमा दर्ज हुआ है । कुछ पेड़ों पर कार्यवाही नहीं हो पाई है ।
रामनगर वन क्षेत्राधिकारी सोनल वर्मा ने बताया कि वन संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने के कारण मनीष कुमार के खिलाफ कार्यवाही किया है । वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और छूटे हुए कटे सागौन के पेड़ों की जांच की जा रही है यदि 32 पेड़ों के अलावा और सागौन के पेड़ों की कटान हुई होगी तो उस पेड़ों पर भी कार्यवाही की जायेगी ।