जनपद के समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र की अवधि माह दिसम्बर 2024 होगी समाप्त
बस्ती - जनपद के समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र की अवधि माह दिसम्बर 2024 समाप्त हो रही है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया है कि ऐसे समस्त पेंशनर्स अपने जीवित प्रमाण पत्रों को आनलाईन जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा का उपयोग करते हुए वेबसाइट www.jeevanpramaan.gov.in पर समस्त आवश्यक प्रपत्रों सहित आवेदन करते हुए जीवन प्रमाण पत्र सम्मिट कर सकते है। उन्होने बताया कि उक्त सुविधा के लिए अपने नजदीकी पोस्ट आफिस/जनसुविधा केन्द्र अथवा साईबर कैफे या स्वयं के डिवाइस से भी सम्मिट कर सकते है।