सहकारी समितियों पर रबी के फसलों की बुवाई हेतु उर्वरक उपलब्ध
बस्ती - जनपद में माह अक्टॅूबर 2024 में रबी अभियान हेतु सहकारी समितियों/पी.सी.एफ. के वफर गोदाम में यूरिया की उपलब्धता 7153.000 मैट्रिक टन तथा फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता 3914.000 मैट्रिक टन है। उक्त जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ने बताया कि अबतक 1614.00 मैट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक आवंटन किया गया है, जिसके क्रम में अभी तक कृषको के स्थानीय मांग के आधार पर 463.000 मैट्रिक टन यूरिया तथा 1172.00 मैट्रिक टन फास्फेटिक का प्रेषण कर दिया गया है। उन्होने बताया कि वर्तमान में पी.सी.एफ. के वफर स्टाक में 5280.000 मैट्रिक टन यूनिया तथा 2326.000 मैट्रिक टन फास्फेटिक उपलब्ध है।