नार्मल डिलीवरी होने के बाद टाका लगाने के बाद भी खून को रोकने में असफल होने के कारण प्रसूता की हुई मौत - पीड़ित शुभम कुमार

 



नार्मल डिलीवरी होने के बाद टाका लगाने के बाद भी खून को रोकने में असफल होने के कारण प्रसूता की हुई मौत - पीड़ित शुभम कुमार

 जिलाधिकारी से हुई शिकायत महिला डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग

बस्ती - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के महिला डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से किया है और जांच कर कार्यवाही की मांग किया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड कप्तानगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धर्मसिंहपुर उर्फ महराजगंज निवासी शुभम कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी बस्ती को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है। वह बीते 3 अक्टूबर 2024 को अपनी पत्नी प्रज्ञा गुप्ता को को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले गए।  जहां पर डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही के चलते उसकी हालत बिगड़ गई। । हालत गंभीर होने पर उसे कैली हॉस्पिटल बस्ती रेफर कर दिया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मामला गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया और बताया कि बच्चेदानी पटल गई और खून का गिरने के कारण खून भी बहुत कम हो गया है ।

 हालत गंभीर होने के चलते पीड़ित परिवार ने गोरखपुर ना ले जाकर कृष्णा मिशन हास्पिटल बस्ती में  इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान  उसकी मौत हो गई। 

    इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती राम शंकर दूबे ने बताया कि अभी तक उन्हें शिकायती पर प्राप्त नहीं हुआ है। शिकायत पत्र प्राप्त होने के बाद मामले की जांच कर कर दोषी पाये जाने पर पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form