आटे में पेशाब मिलाकर रोटी बनाने वाली आरोपी गिरफ्तार

  


गाजियाबाद -  रीना नाम की महिला ग़ाज़ियाबाद की एक कॉलोनी में एक घर में खाना बनाने का काम करती थी,

रीना जिस परिवार के यहां खाना बनाती थी उन सबको पेट और लीवर में दिक्कत हुई तो

उनका शक़ रीना पर गया, उन्होंने किचन में मोबाइल का कैमरा खोलकर रख दिया, इसके बाद जो हुआ वह डराने वाला है,

रीना ने आटे में पेशाब करके उसे गूंध दिया और उसी से रोटी बनाई, यह सब देखकर घर वाले लोगों के छक्के छूट गए,

बाद में जब उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो रीना ने बताया कि मालिक उसे छोटी गलती होने पर भी टोक देते थे, इससे नाराज होकर वह खाने में पेशाब मिलाने लगी। अभियुक्त रीना को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form