वैन ने स्कूल बस में पीछे से मारी टक्कर, वैन सवार दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल

 



वैन ने स्कूल बस में पीछे से मारी टक्कर, वैन सवार दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल

बस्ती। दोपहर ब्लॉक रुधौली विशुन पुरवा चौराहे पर वैन ने स्कूल बस में पीछे से टक्कर मार दी। ग्राम पिपरा खुर्द थाना रुदौली की रहने वाली नूरजहां पति नबीरहम् उम्र 45 वर्ष तथा बड़मानी कला, थाना बसखारी जिला अंबेडकर नगर रहने वाले कपिल देव मौर्य पुत्र केशव राम मौर्य उम्र 34 वर्ष अपने घर जा रहे थे। तभी अचानक वैन स्कूल बस में जा टकराई गंभीर चोट आई। जिससे दोनों को गंभीर चोट आई मौके पर मौजूद आसपास के लोगों द्वारा तत्काल एंबुलेंस के लिए 108 पर फोन लगाया। 108 की एंबुलेंस कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंच गई। एंबुलेंस में मौजूद चालक एवं ई.म.टी द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form