डीजे संचालक के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 



डीजे संचालक के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया पंजीकृत

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने एवं आम मानव जीवन को खतरा उत्पन्न करने के संबंध में थाना कोतवाली पर डीजे संचालक के विरुद्ध किया गया अभियोग पंजीकृत


बस्ती -  दिनांक 18.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली 

 राणा देवेंद्र प्रताप सिंह  उ0नि0  अजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन की संयुक्त कार्यवाही में मानक ध्वनी से तेज डीजे बजाने वालो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स0 391/24 धारा 15 (5/6) ध्वनि प्रदूषण अधिनियम 2000 एवं धारा 270 293 बीएनएस बनाम अभियुक्ता 1. लवकुश चौधरी पुत्र दिलीप कुमार निवासी फरेंदा जागीर थाना हरैया जनपद बस्ती 2. जोगिंदर वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा निवासी सोमा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक करवाई किया जा रहा है ।


*संक्षिप्त विवरण-*

कल दिनांक 17/1 8 .10. 2024 को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सूचना प्राप्त हुई की कंपनी बाग चौराहे पर दिनांक 17/18 की रात्रि समय लगभग 2:30 बजे के बाद भी तेज आवाज में डीजे बज रहा है जो ध्वनि प्रदूषण कर रहा है एवं मानव जीवन को खतरा उत्पन्न कर रहा है जबकि शासन प्रशासन एवं माननीय न्यायालय द्वारा रात्रि में 10:00 बजे के बाद तेज ध्वनि में डीजे बजाना वर्जित किया गया है डीजे पिकअप वाहन UP 51 BT 0605 पर लगा हुआ था और तेज आवाज में बज रहा था मौके से थाने पर लाकर पिकअप को एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाही किया गया है डीजे बजाने वालो को गिरफ्तार धारा 170/135/126 B.N.S.S. की कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

1. लवकुश चौधरी पुत्र दिलीप कुमार निवासी फरेंदा जागीर थाना हरैया जनपद बस्ती उम्र 19 वर्ष।

2. जोगिंदर वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा निवासी सोमा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र 25 वर्ष ।  


*बरामदगी का विवरण-*

2 एमप्लीफायर एक मिक्सर मशीन 6 साउंड बॉक्स।


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. चौकी प्रभारी सिविल लाइन उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

2. उपनिरीक्षक इंद्रजीत कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

3. कां0 शेरू चौहान थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

4. कां0 सूर्य प्रकाश थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form