खिड़की तोड़कर बैंक में घुसे शातिर चोर को दबोचने में थाना कप्तानगंज पुलिस टीम को मिली सफलता
कप्तानगंज - प्रभारी निरीक्षक थाना कप्तानगंज दीपक कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा शातिर चोर रामतौल पुत्र रामकरन निवासी ग्राम खेमराजपुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती को दिनांक 18.10.2024 रात्रि समय 10.30 बजे बडौदा यू0पी0 बैंक महाराजगंज शाखा पर तैनात होमगार्ड गार्ड की सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस टीम की सक्रियता से खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया तथा थाना स्थानीय पर कायमी मु0अ0सं0 190/2024 धारा 331(4), 305, 62 BNS पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती के समक्ष भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. रामतौल पुत्र रामकरन निवासी ग्राम खेमराजपुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरणः-*
1. प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दुबे, थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती
2. उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सरोज चौकी प्रभारी महाराजगंज, थाना कप्तानगंज, जनपद बस्ती।
3. हे0 का0 विनय जायसवाल, का0 एस0 पी0 चौहान, का0 अरविंद गुप्ता, का0 रमेश चौहान, होम गार्ड जगदीश वर्मा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।