मत्स्य जीवी सहकारी सीमित गठन के लिए खुली बैठक की तिथि निर्धारित




मत्स्य जीवी सहकारी सीमित गठन के लिए खुली बैठक की तिथि निर्धारित

हर्रैया /  बस्ती - तहसील हरैया, ब्लाक विक्रमजोत अन्तर्गत  ग्राम पंचायत बाघानाला में मत्स्य जीवी सहकारी समिति द्वारा समिति गठन किया जाने के लिए बाघानाला के पंचायत भवन में खुली बैठक होना सुनिश्चित हुआ है जिसके सदस्यता हेतु मछुआ समुदाय एवं अनुसूचित जाति के लाभार्थी  भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर दिनांक 28/10/2024 को दिन में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अपने -अपने दस्तावेज लेकर सदस्यता हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस खुली बैठक में गांवों में रह कर अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए मछुआ समुदाय एवं अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के रोजगार के लिए ठेका , तालाब पट्टा , मत्स्य विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने, एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य होगा इस समिति गठन की खुली बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोग सम्मिलित होकर लाभ उठा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form