राजस्थान - सीकर जिले में कार में रोमांस कर रहे बाबा बालकनाथ पर राजस्थान पुलिस ने रेप मामले में FIR दर्ज किया है ।
पीड़िता का आरोप है कि बाबा ने तंत्र-मंत्र के सहारे परेशानियां दूर करने का भरोसा दिया और इज्जत लूटता रहा। फिर धमकियां दी कि परिवार की इज्जत बचानी हो तो बाबा की सेवा में हाजिरी लगाती रहो।
पीड़ित छात्रा एक साल पहले वह लक्ष्मणगढ़ इलाके के खेड़ी दंतुजला स्थित क्षेत्रपाल मंदिर में पूजा करने गई थी। यहां उसकी मुलाकात इस बाबा से हुई थी। तभी से बाबा बालकनाथ से परिचय हुआ था ।
(नोट : ये वो बाबा बालकनाथ नहीं हैं, जो CM की दौड़ में शामिल थे)