बिना परमिट के सागौन के बाग की चल रही कटान की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम
- सागौन के पेड़ की कटान की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस एवं उड़ाका दल की टीम
- जांच पड़ताल में जुटी 112 पुलिस एवं हर्रैया वन विभाग की टीम
हर्रैया (बस्ती ) - वन रेंज हर्रैया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत औरातोदा में सुबह से ही बिना परमिट के सागौन के बाग की कटान चल रही है । सूत्रों की माने तो सुबह से लगभग 40 हरे सागौन के पेड़ की कटान हो चुकी है और बचे सागौन के पेड़ की कटान जारी है । मीडिया टीम के पड़ताल में पैकोलिया पुलिस एवं हर्रैया वन विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों के मिलीभगत से ग्राम पंचायत औरातोदा में चल रहे अवैध पेड़ों की कटान का खुलासा हुआ ।
सोशल मीडिया पर खबर वायरल होते ही पैकोलिया पुलिस एवं हर्रैया वन विभाग में हड़कम्प मच गया । आनन-फानन में औरातोदा में चल रहे सागौन के पेड़ के स्थान पर 112 पुलिस पहुंची । बाद में वन सुरक्षा प्रभारी ( उड़ाका दल ) की टीम एवं हर्रैया वन रेंज के कर्मचारी मौके पर पहुंचे । वन विभाग के कर्मचारियों एवं 112 पुलिस ने कटे सागौन के पेड़ों की जांच पड़ताल किया । उक्त प्रकरण में वन क्षेत्राधिकारी हर्रैया सदानन्द तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है सागौन के पेड़ों की अवैध कटान की सूचना मिलते ही तत्काल कर्मचारियों को जांच करने के लिए भेजा गया है । जांच पड़ताल के आधार मिले रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी ।