ई-लाटरी की प्रक्रिया जनपद में अगामी 14 नवम्बर 2024 को 11.30 बजे से शुरू होगी

 


ई-लाटरी की प्रक्रिया जनपद में अगामी 14 नवम्बर 2024 को 11.30 बजे से शुरू होगी

बस्ती - वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू0 10,000-00 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि की ई-लाटरी की प्रक्रिया जनपद में दिनांक 14 नवम्बर 2024 को 11.30 बजे जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रारम्भ किया जायेंगी। उक्त जानकारी उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम ने दी है।

     उन्होने जनपद के समस्त किसान भाईयों को बताया है कि जिन   कृषक बन्धुओं ने उपरोक्त योजनाओं के अन्तर्गत अनुदान पर यंत्र क्रय करने हेतु आनलाईन आवेदन किया है, वह उक्त तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित हो, जिससे कि ई-लाटरी की प्रक्रिया की जा सके। उन्होने बताया है कि यदि आनलाईन आवेदक कृषक भाई अनुपस्थित होंगे, तो वहॉ उपस्थित अन्य किसान भाईयों एवं समिति के द्वारा ई-लाटरी के माध्यम से चयनित लाभार्थियों के नाम से सहमत माना जायेगा एवं उन्हे कोई आपत्ति नही है, ऐसा मानकर प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।

                              

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form