डियूटी में लापरवाही / मनमानी करने वाली प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षामित्र को नोटिस जारी - अनूप कुमार तिवारी बीएसए

 डियूटी में लापरवाही / मनमानी करने वाली प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षामित्र को नोटिस जारी - अनूप कुमार तिवारी बीएसए



- प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर कार्यरत प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षामित्र का वेतन रोकने का बीएसए ने दिया आदेश 

- सोशल मीडिया पर वायरल खबरों का बीएसए ने लिया संज्ञान

विक्रमजोत बस्ती - प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर कार्यरत प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षामित्र का वेतन रोकने का बीएसए ने आदेश दिया हैं और नोटिस जारी करके डियूटी से गायब होने के सम्बंध में स्पष्टीकरण मांगा है । प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षामित्र के लापरवाही / मनमानी डियूटी से नौनिहाल बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ा हुआ है और बीईओं ममता सिंह और बीएसए अनूप कुमार तिवारी कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं ।                   सूत्रों की माने तो विक्रमजोत खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह की मिलीभगत से प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर तैनात प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षामित्र द्वारा डियूटी से गायब रहने का कई वर्षों से खेल चल रहा है । खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिमाह प्रधानाध्यापिका से सुविधा शुल्क लिया जाता हैं । बीईओं द्वारा प्रधानाध्यापिका द्वारा प्रतिमाह सुविधाशुल्क लेने के कारण ड्यूटी से गायब रहने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है । 06 माह पहले भी मीडिया के पड़ताल में स्कूल बंद मिला था और सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने लेनदेन करके मामले  को रफा-दफा कर दिया था और कई बार मीडिया के पड़ताल में प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू बन्द मिला है लेकिन अभी तक डियूटी में लापरवाही / मनमानी करने के मामले में कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हो पाई है ।

      आपको बता दे कि प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर दो शिक्षिका तैनात है । जिसमें से एक प्रधानाध्यापिका पद पर है और दूसरा शिक्षामित्र पद पर है । प्रधानाध्यापिका फैजाबाद से ड्यूटी करती है और शिक्षामित्र हरैया क्षेत्र से ड्यूटी करती है । दिनांक -17-11-2024 को मीडिया टीम के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक कोई शिक्षिका उपस्थित नहीं थी दो रसोइयां विद्यालय पर उपस्थित थी । दोनों रसोईयां विद्यालय का का ताला खोलकर भोजन बना रही थी । मीडिया से बातचीत में दोनों रसोईयां ने बताया था कि विद्यालय का ताला हम लोगों के द्वारा खोला गया है अभी तक कोई शिक्षिका उपस्थित नहीं है । दोनों शिक्षिका अपने हिसाब से ड्यूटी करती है चाहे कोई शिक्षिका विद्यालय पर आए या ना आए लेकिन हम दोनों रसोईयां प्रतिदिन समय से विद्यालय पर पहुंच जाती हूं । इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी विक्रमजोत ममता सिंह ने कहा था कि आज हम अवकाश पर हैं कल डियूटी आकर ड्यूटी से गायब दोनों शिक्षिकाओं की जांच कर कार्यवाही करेंगे । उक्त प्रकरण के सम्बंध में बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने फोन के माध्यम से मीडिया को बताया कि डियूटी से गायब दोनों शिक्षिकाओं का वेतन रोकने का आदेश दिया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है स्पष्टीकरण का जबाब आने के बाद भी अग्रिम कार्रवाई की जायेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form