चूना का छिड़काव करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का डिप्टी सीएम ने दिया आदेश

 



चूना का छिड़काव करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का डिप्टी सीएम ने दिया आदेश

झांसी - उत्तर प्रदेश में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई है। सूत्रों के अनुसार कुछ बच्चों की मौत के बाद, उनके परिवार के सदस्यों को रोते बिलखते देखा गया। इसके बाद, कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तियों (VIP) के आगमन की उम्मीद में घटनास्थल पर चूने का छिड़काव किया गया।

 आपको बता दें कि झांसी के मेडिकल शिशु वार्ड में लगी आग अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। झांसी के मेडिकल शिशु वार्ड में लगी आग की सूचना पर निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार ने इसे बहुत ही गंभीरता के साथ लिया है। 10 बच्चों की बहुत ही दुखद मृत्यु हुई है। हम सब लोग परिजनों के साथ मिलकर बच्चों को आईडेंटिफाई कर रहे हैं। घटना के जांच के उच्च स्तरीय आदेश दिए गए हैं पहले जांच शासन स्तर से होगी जो हेल्थ डिपार्टमेंट करेगा। दूसरी जांच पुलिस प्रशासन फायर विभाग की टीम ओर तीसरी मजिस्ट्रेट जांच के लिए भी आदेश दिए गए हैं। हर स्थिति में घटना के कारण का पता लगाया जायेगा। जो भी कारण होंगे वह प्रदेश की जनता के समक्ष आपके माध्यम से रखेंगे। "लापरवाही पाई गई तो उसकी जिम्मेदारी भी हम तय करेंगे और कड़ी कार्रवाई भी करेंगे। किसी को छोड़ेंगे नहीं ।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि उनके आने के पहले झांसी में सड़क पर चुना डलवाना गलत है उन्होंने

कहा– मेरे आने से पहले झांसी मेडिकल कॉलेज में चूना डलवाने वालों पर डीएम कार्रवाई करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form