बिजली कटौती सम्बंधी सूचना

 बिजली कटौती सम्बंधी सूचना




 जनपद बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र गांधीनगर से पोषित 11 केo वी o कचहरी फीडर  की विद्युत आपूर्ति दिनांक  12-11-2024 को समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

 जिसमे 400 KVA नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य कराया जाएगा।

 उक्त कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी।


   अतः उपभोक्ताओं से निवेदन है कि समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर ले l

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form