चार-पांच दिनों से मनरेगा मजदूरों की महिला मेट लगा रही फर्जी हाजिरी- गुरु प्रसाद रोजगार सेवक

 




चार-पांच दिनों से मनरेगा मजदूरों की महिला मेट लगा रही फर्जी हाजिरी- गुरु प्रसाद रोजगार सेवक

- 237 रुपये मनरेगा मजदूरों की सरकारी मजदूरी होने के कारण साइड पर नहीं लग पा रहे मनरेगा मजदूर - रोज़गार सेवक

- 112 मनरेगा मजदूरों के स्थान पर एक भी मनरेगा मजदूर नही कर रहे कार्य - प्रधान प्रतिनिधि

- 2 दिन से लगातार मीडिया के माध्यम से मनरेगा फर्जीवाड़ा की मिल रही शिकायत - टी ए एस के सिंह


हर्रैया बस्ती - विकासखण्ड हर्रैया में मनरेगा भ्रष्टाचार धीरे-धीरे बढ़ रहा है जिसका मुख्य कारण जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही / उदासीनता है । जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मनरेगा भ्रष्टाचार के मामले का संज्ञान न लेना भ्रष्टाचार बढ़ाने का प्रमुख कारण है । 

      सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तरना में 112 मनरेगा मजदूरों की पटरी सफाई के नाम पर ऑनलाइन मस्टर रोल जारी है । जबकि धरातल एक भी मनरेगा मजदूर कार्य नहीं कर रहे हैं और महिला मेट रघवापती द्वारा ग्राम प्रधान माया देवी एवं सचिव नेहा वर्मा के सह पर धड़ल्ले से मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में मस्त है । रोजगार सेवक गुरु प्रसाद ,ग्राम प्रधान माया देवी व सचिव नेहा वर्मा और तकनीकी सहायक एस के सिंह का सीधा मतलब है कि प्रदेश सरकार समेत उच्च अधिकारियों की आंख में धूल झोंकना है और सरकारी धन का बंदरबांट करना है । पटरी सफाई के नाम पर सरकारी धन की सफाई करना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है । महिला मेट द्वारा प्रतिदिन 26544 रुपये की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है । मीडिया के धरातलीय पड़ताल में ग्राम प्रधान माया देवी और सचिव नेहा वर्मा के लूट खसोट का खुलासा रोजगार सेवक गुरु प्रसाद ने किया है । रोजगार सेवक गुरु प्रसाद ने मीडिया टीम को बताया कि ग्राम पंचायत तरना में चार-पांच दिन से मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है जबकि धरातल पर एक भी मनरेगा मजदूर कार्य नहीं कर रहे हैं जिसकी जानकारी सचिव , तकनीकी सहायक , खंड विकास अधिकारी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को है और रोजगार सेवक ने कहा कि हमने कुछ मजदूरों को पटरी सफाई कार्य करने के लिए बुलाया था लेकिन प्रधान प्रतिनिधि ने मनरेगा मजदूरों को पटरी सफाई कार्य करने के लिए मना कर दिया है । फिर भी महिला मेट बिना मनरेगा कार्य हुए लगातार मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगा रही है । ग्राम प्रधान माया देवी एवं सचिव नेहा वर्मा ने मीडिया के फोन को रिसीव नहीं किया । इस सम्बंध में तकनीकी सहायक ( जे ई ) एस के सिंह ने बताया कि 2 दिन से लगातार ग्राम पंचायत तरना में मनरेगा मजदूरों की फर्जीवाड़ा की शिकायत मीडिया के माध्यम से मिल रही है । मैं साइड पर जाकर जांच कर अन्य जानकारी दूंगा । उक्त प्रकरण में खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडेय से मीडिया टीम ने फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहे तो खंड विकास अधिकारी ने मीडिया के फोन को रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form