राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वालो को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा
बस्ती - वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु शासन द्वारा उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित है। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी ने दिया है। उन्होंने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों, जिन्होंने विभिन्न विधाओं एवं कार्य क्षेत्रों यथा-कला एवं संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाज सेवा, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण तथा ग्राम विकास आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वालो को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा।
उन्होने बताया है कि जनपद के पात्र इच्छुक महानुभाव उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्राप्त करने के लिए निदेशक, संस्कृति निदेशालय उ.प्र. के कार्यालय में आनलाइन/आफलाइन दोनो माध्यमो से 25 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट https://upculture.up.nic.in/higauravsamman पर कर सकते है। उन्होने जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उ0प्र0 गौरव सम्मान हेतु नामांकन अविलम्ब उनके कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।