*तेज तर्रार थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव की सक्रियता से 03 माह पहले गुमशुदा लड़की को सकुशल किया गया बरामद*

 


*तेज तर्रार थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव की सक्रियता से 03 माह पहले गुमशुदा लड़की को सकुशल किया गया बरामद* 

- पैकोलिया पुलिस ने गुमशुदा को बरामद कर सकुशल नियमानुसार परिजनों को सौंपा गया

- पैकोलिया क्षेत्र में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव के कठिन परिश्रम से शान्ति व्यवस्था कायम

- पीड़ितों को त्वरित न्याय मिलने पर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव के कार्यों को लेकर जिले में बना चर्चा का विषय

*पैकोलिया बस्ती* - दिनांक 28.01.2025 को वादी जितेश तिवारी साकिन थाना पैकोलिया जनपद बस्ती द्वारा अपनी लड़की के गुम होने के संबंध में लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर थानास्थानीय पर दिनांक 28.01.2025 को पैकोलिया पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया गया था। दिनांक 25.03.2025 को थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव के लगातार व अथक प्रयास से तिराहा से गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है। म0का0 वन्दना कश्यप की मददसे गुमशुदा लड़की को थाना स्थानीय पर लाया गया। दूरभाष के माध्यम से गुमशुदा के सकुशल बरामदगी की सूचना परिजनों को दी गई। वादी द्वारा गुमशुदा लड़की की पहचान कराई गई। बाद में पहचान होने के बाद गुमशुदा लड़की को उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया। वादी उनके परिजनों द्वारा पुलिस के कार्य की प्रशंसा की गई। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव के द्वारा निष्पक्ष रूप से किये जा रहे कार्यों को लेकर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है । पुलिस टीम का विवरण- प्रभारी निरीक्षकपैकोलिया धर्मेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0रमेश कुमार थाना पैकोलिया , हे0का0राजमणि यादव, हे0 का0 चंद्रकेश यादव, म0का0 वंदना कश्यप थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form