*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर असनहरा चौराहे पर कार्यक्रम हुआ आयोजित*
- कार्यक्रम में महिलाओं को शिक्षा , सुरक्षा आदि को लेकर किया गया जागरूक
- सभ्य समाज के लिए महिलाओं की अहम भूमिका - राम धीरज ग्राम प्रधान
- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी - राम धीरज ग्राम प्रधान
बस्ती। विकासखंड गौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत असनहरा में फिरदोस नगर / असनहरा चौराहा पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राम धीरज ने ग्रामीण क्षेत्र से आये हुए महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया । महिला दिवस पर महिलाओं को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि शक्ति,प्रेम और करुणा का संगम नारी सम्मान है । हर सफलता के पीछे एक नारी की ताकत होती है। जहां नारी को सम्मान मिलता है, वहां समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हर महिला को समानता,सुरक्षा और स्वतंत्रता का वातावरण प्रदान करें। जिस घर में नारी शिक्षित होती है। उस घर में शिक्षा का प्रचार-प्रसार बेहतर ढंग से होता है और उनके बच्चों में अच्छी शिक्षा जागृत होती है। इसलिए कभी भी बेटी और बेटे में भेदभाव नहीं करना चाहिए। सभी को सामान अधिकार देना चाहिए। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे निकल रही है। नारी का सम्मान सर्वोपरि है। महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । महिलाओं को कृषि कार्य करने के लिए जागरूक किया गया एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया गया । कार्यक्रम में पी पी एल लिमिटेड के अधिकारी उमेश गुप्ता , वृजेश तिवारी , सुनील चौधरी , ग्राम प्रधान राम धीरज , सुमित , सुनीता समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।