*डियूटी में लापरवाह सफाईकर्मी राम पूजन यादव को मिला नोटिस*

 


*डियूटी में लापरवाह सफाईकर्मी राम पूजन यादव को मिला नोटिस*

- नोटिस के साथ ही प्रतिदिन ग्राम पंचायत में किये गये सफाई कार्य का फोटो / वीडियो सफाईकर्मी को भेजना अनिवार्य - शिवलाल एडीओ पंचायत

- ड्यूटी से गायब होने के मामले में सफाई कर्मी राम पूजन यादव से मांगा गया जबाब - शिवलाल

- ग्राम प्रधान किताबुल्लाह एवं सचिव शिव नन्दन त्रिपाठी की मिली भगत से ड्यूटी से गायब रहता था सफाई कर्मी राम पूजन यादव - सूत्र

*रामनगर बस्ती*- सोशल मीडिया पर वायरल / सम्मानित समाचार पत्रों में ड्यूटी से गायब सफाईकर्मी राम पूजन यादव की खबर प्रकाशित होने पर सहायक विकास अधिकारी / एडीओ पंचायत शिवलाल ने उक्त मामले का संज्ञान लिया है । एडीओ पंचायत ने ड्यूटी से गायब सफाई कर्मी राम पूजन यादव को नोटिस जारी कर ड्यूटी से गायब होने की मामले में जबाब मांगा है और प्रतिदिन तैनात ग्राम पंचायत परसा शिवराज में साफ सफाई किये कार्य का फोटो / वीडियो भेजने का निर्देश दिया है । 

       आपको बता दें कि विकासखंड रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसा शिवराज में तैनात सफाई कर्मी राम पूजन यादव ड्यूटी से गायब रहते थे जिसका खुलासा दिनांक - 10-03-2025 को सावित्री मैरिज हाल में हुए सामूहिक विवाह के दिन हुआ था । सामूहिक विवाह समारोह के दौरान मीडिया टीम और एडीओ समाज कल्याण अधिकारी प्रशान्त खरे के बीच सामूहिक विवाह समारोह में अवस्थाओं को लेकर कहा सुनी हो गया था तब बीच में सफाई कर्मी राम पूजन यादव एडीओ समाज कल्याण अधिकारी प्रशान्त खरे के बचाव में उतर गये थे और सामूहिक विवाह समारोह में समस्त समाग्री की देख भाल का जिम्मेदारी सफाईकर्मी राम पूजन यादव की थी । सामूहिक विवाह समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सफाईकर्मी राम पूजन यादव की तैनाती के सम्बंध में एडीओ पंचायत / सहायक विकास अधिकारी कप्तानगंज सुशील कुमार श्रीवास्तव से जानकारी की गई तो एडीओ पंचायत कप्तानगंज ने बताया कि सफाईकर्मी राम पूजन यादव की तैनाती कप्तानगंज ब्लाक में नही है । सफाईकर्मी रामपूजन यादव की तैनाती राम नगर ब्लाक में है ।

      सूत्रों से जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि सफाईकर्मी राम पूजन यादव की वर्तमान तैनाती विकासखण्ड राम नगर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसा शिव राज में है जहां ग्राम प्रधान और सचिव को बिना ग्राम पंचायत में डियूटी किये पेरोल प्रमाणित करवाने के लिए प्रतिमाह सुविधा शुल्क देता है । इस सम्बंध में ग्राम प्रधान एवं सचिव से फोन के माध्यम से जानकारी लेने के लिए मीडिया ने फोन किया था लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव ने फोन रिसीव नहीं किया था । उक्त प्रकरण में एडीओ पंचायत शिव लाल ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था । इस सम्बंध में एडीओ पंचायत शिव लाल ने बताया कि पहले मामला संज्ञान में नहीं था लेकिन सोशल मीडिया पर डियूटी से गायब सफाईकर्मी राम पूजन यादव की खबर वायरल होने पर मामला संज्ञान में आया था । उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल डियूटी में लापरवाही करने वाले सफाईकर्मी रामपूजन यादव को डियूटी से गायब मामले में नोटिस जारी कर दिया गया है और डियूटी से गायब के संबंध में जबाव मांगा गया है । वर्तमान समय में सफाई कर्मी राम पूजन यादव तैनात ग्राम पंचायत में प्रतिनिधि डियूटी कर रहे हैं और प्रतिदिन ग्राम पंचायत में किये गये साफ - सफाई का फोटो / वीडियो हमारे पास भेज रहे हैं स्पष्टीकरण / जबाव आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form