*सीएचओ प्रियंका यादव को डियूटी से गायब रहने के मामले में नोटिस जारी*
*महादेवा गौर बस्ती* - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर अन्तर्गत ग्राम पंचायत महादेवा में तैनात सीएचओ प्रियंका यादव को सीएचसी अधीक्षक गौर डा० जे० पी० कुशवाहा ने नोटिस जारी किया है जारी नोटिस में 03 कार्य दिवस के अंदर डियूटी से गायब रहने के मामले में सीएचओ से स्पष्टीकरण / जबाव मांगा गया है । सोशल मीडिया पर वायरल खबर / सम्मानित समाचार पत्रों में सीएचओ प्रियंका यादव के डियूटी से गायब रहने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी जिसका संज्ञान लेकर अधीक्षक जे० पी० कुशवाहा ने नोटिस जारी किया है ।
आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर महादेवा ग्राम पंचायत में सीएचओ प्रियंका यादव की तैनाती की गई है लेकिन महोदया अपने ड्यूटी की बात तो दूर सप्ताह में 2 दिन टीकाकरण के दिन भी गायब रहती हैं महादेवा ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान से पूरे मामले में बात की गई थी तब ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया था कि आज ग्राम पंचायत में सीएचओ प्रियंका यादव डियूटी नही आई है कल टीकाकरण था तब टीकाकरण में आई थी । सूत्रों से यह पता चला है कि टीकाकरण के दिन भी कभी कभी प्रियंका यादव डियूटी से गायब रहती हैं और अपने घर पर बैठकर आराम फरमाती रहती हैं। जब इस पूरे आरोपो पर सीएचओ प्रियंका यादव बात कर जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया की टीकाकरण का कार्य चल रहा है और टीवी मुक्त अभियान चल रहा है मैं ऐकटेकवा ग्राम पंचायत में मौजूद हूं लेकिन जब इस टीकाकरण की जानकारी संबंधित लोगों से की गई तो उनके द्वारा यह बताया गया कि शनिवार के दिन टीकाकरण था लेकिन उसे दिन छुट्टी का दिन था जो सोमवार के दिन टीकाकरण का कार्य किया गया है मंगलवार के दिन कोई टीकाकरण का कार्य नहीं किया गया है प्रियंका यादव के बताए गए टीकाकरण को लेकर जब ग्राम पंचायत ऐकटेकवा प्रधान प्रभुनाथ चौहान से बात की गई तो उनके द्वारा टीकाकरण की कोई ऐसी बात नहीं बताई गई जब महोदया ऐसे ही अपनी ड्यूटी से गायब रहेंगी तो ग्रामीण क्षेत्रों को कैसे निःशुल्क इलाज मिल पाएगा । इस सम्बंध में मामले पर जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी जेपी कुशवाहा से बात की गई तो उनके द्वारा बताया कि प्रकरण संज्ञान में है नोटिस जारी किया गया है नोटिस का जबाव सन्तोष जनक न होने पर डियूटी से गायब सीएचओ प्रियंका यादव के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।