स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विभागीय योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाना सुनिश्चित करें - जिलाधिकारी

 


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विभागीय योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाना सुनिश्चित करें - जिलाधिकारी

बस्ती । कलेक्टेªट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता गम्भीरता से लिया जायेंगा। उन्होने ब्लाकवार पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की संख्या को समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आकड़ों को अद्यतन रखा जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर महीने में कम से कम एक हजार ओपीडी की जाय। 

उन्होने कहा कि जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत अवशेष धनराशि का भुगतान नियमानुसार कराया जाय। प्रसव के दौरान नवजात शिशु की संख्या को मंत्रा पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिया है। उन्होने टीकाकरण से छूटे बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण एवं नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश भी दिया है। बैठक का संचालन डीपीएम राकेश पाण्डेय ने किया। इसमें सीडीओ सार्थक अग्रवाल, सीएमओ डा. राजीव निगम, बीएसए अनूप तिवारी, समस्त एमओआईसी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

                            

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form