सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती कर मन को मोहा
आर के चौधरी इंटर कॉलेज सैनियां चिलमा बाजार में वार्षिकोत्सव का विधायक कवीन्द्र चौधरी ने किया शुभारम्भ
बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती कर मन को मोह लिया।
बस्ती: दुबौलिया विकासखंड के अंतर्गत आर के चौधरी इंटर कॉलेज सैनिया चिलमा बाजार में वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक उत्सव का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कबीन्द्र चौधरी अतुल व नगर पंचायत अध्यक्ष कप्तानगंज चन्द्र प्रकाश चौधरी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के आयोजन रवीन्द्र चौधरी ने अतिथियों का माला पहनाकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया।
विद्यालय की छात्रा महिमा, आंशी यादव, दीपिका, महिमा चौधरी, प्रीती, प्रतिभा, प्राची सिंह, अर्चिता सिंह,शिवांगी, रिया,ऑचल ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुती की। नेहा, सुधी, संध्या, रिया, आरुषि, आरजू, कॉंजल, साधना,कोमल, उज्जवल पटेल, हिमांशु,प्रतीक, शिवम, आस्था, अंकुश सुनीता सिंह ने जय भारती, बसंत गीत, बड़ा. नीक लगे देशवा की माटी, झांसी की रानी, कौव्वाली, राम आएंगे तो आंगना संजायेगे, नाटक, किसानी गीत, ड्रांस सहित कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन को मोह लिया।
वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए विधायक कबीन्द्र चौधरी अतुल ने कहा ऐसे आयोजन होने से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का विकास होता है। बच्चों का सर्वागीण विकास के साथ उन्हें अपनी बात को मंच के माध्यम से रखने का अवसर मिलता है। बच्चों के पढ़ाई के साथ विद्यालय में ऐसे आयोजन होना जरूरी है। वार्षिकोत्सव को नगर पंचायत अध्यक्ष कप्तानगंज चंद्र प्रकाश चौधरी, डॉ अजय यादव सुधा फाउंडर, डॉचंद्र प्रकाश चौधरी, शिवपूजन चौधरी, एसपी आर्य, मोहम्मद श्चालेह, चंद्रभूषण यादव, रामपाल चौधरी प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष दुबौलिया, संजय गौतम पूर्व प्रमुख दुबौलिया ने भी सम्बोधित किया।
इस मौके पर डॉ राम जतन चौधरी, आज्ञाराम चौधरी, जय प्रकाश चौधरी, सुरेश चौधरी श्लोक ट्रेसर्ड, जगनरायन मौर्य, राम भेज मौर्य, राजेश यादव प्रधान सहित लोग मौजूद रहे।।