*आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की समीक्षा बैठक सम्पन्न*

 


*आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की समीक्षा बैठक सम्पन्न*

बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि किसी भी दशा में आईजीआरएस पर प्राप्त संदर्भो को डिफाल्टर की श्रेणी में न आने दे, अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए विभागी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने यह भी कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के साथ ही श्रेणी का चयन अपनी मौजूदगी में करायें।

     समीक्षा में पुलिस, पीडब्ल्यूडी, पंचायत, गन्ना, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग द्वारा श्रेणी का चयन सही से नही किया जा रहा है, इस पर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि श्रेणी का चयन ठीक प्रकार से कराये, जिससे जिले की रैंक प्रभावित ना हो। बैठक में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, प्रभारी सीडीओ राजेश कुमार, वनाधिकारी जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी रूधौली शाहिद अहमद, सदर शत्रुध्न पाठक, हर्रैया विनोद पाण्डेय, भानपुर आशुतोष तिवारी, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, डीपीआरओ रतन कुमार, डीएसओ सत्यवीर सिंह, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, एआरटीओ पंकज कुमार, ई.डी.एम. सौरभ द्विवेदी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form