मछुआ प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक प्रेस क्लब बस्ती में सम्पन्न
बस्ती - आज दिनांक 08-03- 2025 को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार मछुआ प्रकोष्ठ की एक आवश्यक बैठक प्रेस क्लब बस्ती में बुलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि जयप्रकाश निषाद पूर्व सांसद राज्यसभा एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष रुधौली धीर सेन निषाद उपस्थित रहे । बैठक में निषाद समाज को संगठित रहो शिक्षित हो संघर्ष करो के नारे पर सांसद ने संबोधित किया पूरा समाज एक साथ आगे बढ़े राजनीतिक व शिक्षा के क्षेत्र में एक साथ हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया सांसद ने पंक्ति के अंतिम व्यक्त की आवाज उठाई उन्होंने कहा समाज आगे तभी बढ़ सकता है जब शिक्षित हो अध्यक्ष रुधौली धीर सेन निषाद ने भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर क्षेत्र में हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिए बैठक को कार्यक्रम के संरक्षक साहब दीन निषाद प्रधान माझा ने सांसद के कथनों पर चलने के लिए समाज में ऊर्जा प्रदान किया बैठक में संदीप निषाद कमलेश कुमार जगदंबा साहनी अजय अखिलेश दयाराम निषाद राजन निषाद देवी प्रसाद नयन निषाद मनोज निषाद डॉ अरविंद निषाद प्रदीप निषाद मंगल निषाद राम मूर्ति निषाद सुभाष निषाद सूर्यभान राम केवल राम और हरिश्चंद्र अजय आज तमाम साथी मौजूद रहे ।