*ग्राम पंचायत आमा द्वितीय में फर्जी मस्टर रोल पूर्ण कर भुगतान की चल रही तैयारी*

 



*ग्राम पंचायत आमा द्वितीय में फर्जी मस्टर रोल पूर्ण कर भुगतान की चल रही तैयारी*

-  ग्राम पंचायत आमा द्वितीय में चेतरा प्रधान प्रतिनिधि का फर्जी फोटो मनरेगा साइड पर किया गया अपलोड 

- ग्राम पंचायत चेतरा रोजगार सेवक राजकुमार आमा द्वितीय में भ्रष्टाचार के बने खेवहनहार

- चेतरा प्रधान प्रतिनिधि भारत चौधरी का एक ही फोटो दो ग्राम पंचायतों के मनरेगा कार्यों में रोजगार सेवक राज कुमार ने किया था अपलोड

*सल्टौवा गोपालपुर बस्ती*- ग्राम पंचायत चेतरा रोजगार सेवक राजकुमार भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड निकला । रोजगार सेवक ग्राम पंचायत चेतरा में जो मनरेगा मजदूरों का फर्जी फोटो अपलोड करता है वही फर्जी फोटो पुनः ग्राम पंचायत आमा द्वितीय के ग्राम प्रधान यशोदा नंदन यादव को फर्जी ऑनलाइन जारी मस्टर रोल में अपलोड करने के लिए फर्जी फोटो देता है । फर्जी मस्टर रोल और फर्जी फोटो के सहारे आनलाइन जारी मस्टर रोल को पूर्ण कर ग्राम प्रधान यशोदा नंदन यादव सचिव तनवीर अहमद व टी ए को मनचाहा कमीशन दे कर फर्जी भुगतान की तैयारी में जुटे हैं और  फर्जी भुगतान करने को लेकर ग्राम प्रधान यशोदा नंदन यादव पूरी ताकत झोंक दिया है । 

         सूत्रों की माने तो भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाले बहुचर्चित खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव की मिली भगत ग्राम पंचायतों मनरेगा योजना दम तोड़ रही है और कमीशन बाजी का खेल होने की कारण ग्राम पंचायतों में नये - नये तरीकों से भ्रष्टाचार की घटना को रोजगार सेवक / महिला मेट , ग्राम प्रधान , सचिव / सिक्रेटरी / तकनीकी सहायक / जेई आदि जिम्मेदार अधिकारी अंजाम दे रहे हैं ।

      आपको बता दें कि विकासखंड सल्टौवा गोपालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत आमा द्वितीय में ग्राम प्रधान यशोदा नंदन यादव द्वारा नए-नए तरीके से मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है । ग्राम प्रधान यशोदा नन्दन यादव बीडीओ , सचिव एवं तकनीकी सहायक / जेई की मिलीभगत से मनरेगा ऑनलाइन साइट पर फर्जी फोटो  रोजगार सेवक / महिला मेट के माध्यम से अपलोड करा कर फर्जी मस्टर रोल पूर्ण कर रहे हैं और ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की गति को बढ़ा रहे हैं ।

   सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि बीडीओ अनिल कुमार यादव ने ग्राम पंचायत आमा द्वितीय के ग्राम प्रधान यशोदा नंदन यादव को अपना करीबी बनाकर सरकारी खजाने को खाली करने के प्रयोग में लगे हैं । उक्त प्रकरण में ग्राम प्रधान यशोदा नंदन यादव व सचिव तनवीर अहमद ने फोन रिसीव नहीं किया जबकि मुख्य विकास अधिकारी ने फर्जी फोटो / फर्जी मस्टर रोल की जांचकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form