*डमरूआ जंगल में धड़ल्ले से हो रहा अवैध मिट्टी खनन*
- वाल्टरगंज पुलिस और खनन अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा अवैध मिट्टी खनन
- वाल्टरगंज पुलिस व प्रशासन की मिली भगत से हो रहा अवैध खनन
- रातों-रात जेसीबी मशीन से अवैध मिट्टी की जा रही खुदाई - ग्रामीण
वाल्टरगंज बस्ती - जनपद में इन दिनों मिट्टी खनन का कारोबार बिना किसी रोक टोक के चल रहा है। भोर होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं बंजर भूमि से तो कहीं खेतों में जेसीबी लगाकर मिट्टी खनन शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं मिट्टी ढोने के लिए सर्वाधिक कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रालियों का प्रयोग नियम विरुद्ध किया जा रहा है। खनन विभाग सब कुछ जानते हुए भी इसे रोकने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है जबकि पुलिस कहती है कि अवैध खनन रोकना उनका काम नहीं है। मिट्टी माफिया किसी नियम कानून की परवाह किए बगैर अवैध रूप में मिट्टी खनन कराने में लगे हुए हैं। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र गनेशपुर चौकी क्षेत्र डमरुआ जंगल ग्राम पंचायत मे किसानों के खेतों में भी मिट्टी की खोदाई की जा रही है। सूत्रों की माने तो नियमों को अनदेखा कर मानको से अधिक मिट्टी की खुदाई की जा रही है सड़के बर्बाद हो रही है । राहगीर परेशान है लगातार मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्रालियों के आवागमन से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का बुरा हाल है। कई सड़कें टूट जा रही हैं तो कई पर छह-छह इंच धूल की परत जमी है। ऐसे में सड़क से गुजरने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ जाती है। साइकिल सवार हो या बाइक सवारों के कपड़ों पर धूल जम जाती है और उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। मिट्टी खनन का नियम मिट्टी खनन के लिए विभागीय पोर्टल पर अधिकतम 100 घन मीटर साधारण मिट्टी के खनन व परिवहन के लिए अनुमति लेने के लिए आनलाइन आवेदन किया जाना अनिवार्य है। बिना इसके मिट्टी खनन अवैध माना जाएगा। मिट्टी खनन के बाद उसके व्यावसायिक उपयोग में व्यावसायिक वाहनों का ही प्रयोग करें किया जाना चाहिए, जबकि कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रालियों का प्रयोग किया जा रहा है। वही ट्रैक्टर ट्राली के अलावा डालने से ओवरलोड मिट्टी लाकर डंपर निकल रहे हैं लेकिन उन डंपरों में ना तो कोई रजिस्ट्रेशन है और ना कोई नंबर प्लेट लगे हैं वह धरालय से ओवरलोड मिट्टी लाकर सड़कों से गुजर रहे हैं जहां सड़के धंस जा रही हैं जिले में वाटर गन थाना क्षेत्र ही नहीं कई ऐसे थाना क्षेत्र में मिट्टी का खनन धड़ल्ले से चलाया जा रहा है पुलिस कहती है कि उसका काम नहीं है लेकिन सूत्रों की माने तो वाल्टरगंज पुलिस की मिलीभगत और खनन अधिकारी की मिली भगत से धड़ल्ले अवैध तरीके से मिट्टी खनन की जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में नल का पानी जा रहा था लेकिन खानम माफिया और मिलकर पानी भी जाने से रोक दिए हैं यही नहीं किसान ने बताया की खेती किनारे छप्पर में गोबर का उपला रखा हुआ था जिसको जेसीबी से धकेल दिया गया है महिलाएं भूखनन माफियाओं से परेशान है कहते हैं कि छोटे-छोटे बच्चे हैं बारिश में यहां पानी भर जाता है बगल में नदी है बाढ़ आ जाती है बगैर गड्ढे के पानी तो घरों में आ जाता है लेकिन इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसमें बच्चों के डूबने का डर सता रहा है लेकिन जिम्मेदार है उनका क्या लेना देना उनके जीवन गर्म हो रही हैं ।