मतदाता सूची को स्वस्थ बनाए जाने पर सभी दलों को अपनी सहमति और सहयोग देने की अपील
बस्ती - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों एवं एसडीएम/ईआरओ के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि बीएलए की नियुक्ति ससमय कर लिया जाय। बैठक में ईआरओ द्वारा की गई विधान सभावार बैठक के बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित सभी पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि नामावली पुनरीक्षण संबंधी अभिलेख यथा-बीएलओ की सूची, बूथ की सूची, मतदाता सूची फॉर्म-9, 10, 11, 11ंए व 11बी आदि सूचना व अभिलेख समय से प्राप्त हो जाते है। मतदाता सूची को स्वस्थ बनाए जाने पर सभी दलों द्वारा अपनी सहमति और सहयोग दिए जाने की बात कही गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान तथा राजनैतिक पार्टी बीजेपी, कांग्रेस, एसपी, बीएसपी, अपना दल, सीपीआई, आप के पदाधिकारी उपस्थित रहें।