यूपी में शराब की बिक्री पर बंपर ऑफर के विरोध में आम आदमी पार्टी का धरना, सौंपा ज्ञापन
बस्ती: उत्तर प्रदेश में शराब बिक्री पर दिए गए बंपर ऑफर के खिलाफ आम आदमी पार्टी बस्ती जिला अध्यक्ष डॉ राम सुभाष वर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा है। सरकार की तरफ से शराब की एक बोतल खरीदने पर दो बोतल मुफ्त देने की योजना को लेकर आम आदमी पार्टी पदाधिकारीयो ने चिंता जताई है। जिला प्रभारी देवेंद्र नाथ अंबेडकर ने योगी सरकार की इस योजना की कड़ी निंदा की है। प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल और जिला अध्यक्ष डॉ राम सुभाष वर्मा ने कहां की यह योजना समाज को नैतिक रूप से कमजोर कर रही है,साथ ही यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है।पार्टी ने राज्यपाल से चार प्रमुख मांगें की हैं। पहली मांग है कि शराब पर दिए गए बंपर ऑफर को तुरंत समाप्त किया जाए। दूसरी मांग में शराब के प्रचार-प्रसार पर रोक और अवैध कारोबार का खात्मा शामिल है। तीसरी मांग के तहत युवाओं में शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गई है। चौथी मांग में शराब के दुरुपयोग से होने वाली सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मिथिलेश भारती, जिला महासचिव चंद्रभान कनौजिया, पातिराम आजाद, शेषपाल चौधरी, बाबा राम सजन सूर्यवंशी, प्रेमचंद चौधरी, अब्दुल कयूम, राजकमल यादव, जियालाल यादव आदि लोग उपस्थित हैं।