*12 ई-रिक्शा चालक के खिलाफ हुई कार्यवाही - एआरटीओ पंकज सिंह*




 *12 ई-रिक्शा चालक के खिलाफ हुई कार्यवाही - एआरटीओ पंकज सिंह*

- 50 ई -रिक्शा वाहनों का समस्त कागजात किया गया चेक - एआरटीओ पंकज सिंह

- एक महीना चलेगा विशेष चेकिंग अभियान - एआरटीओ पंकज सिंह

बस्ती - परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या 548इन्फ/2025-39इन्फ/2025 दिनांक 26.03.2025 के क्रम में जनपद में अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान दिनांक 01.04.2025 से 30.04.2025 तक परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सयुक्त अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 08.04.2025 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बस्ती एवं श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, यात्री/मालकर अधिकारी बस्ती द्वारा लगभग 50 ई-रिक्शा वाहनों चेक किया गया जिसमें 12 ई-रिक्शा वाहनों को पुलिस लाईन बस्ती परिसर में बिना वैध प्रपत्रों एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के संचालन में निरूद्ध किया गया, पुनः कल दिनांक 09.04.2025 को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जायेगा।

उक्त अभियान के दृष्टिगत जनपद के समस्त ई-रिक्शा/आटो के वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि बिना वैध प्रपत्रों एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के अपनी वाहन का संचालन मार्ग पर न करें अन्यथा वाहन संचालित पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form