*वसूली और सूली के चक्कर में बस्ती में गई एक और शिक्षक की जान*

 


*वसूली और सूली के चक्कर में बस्ती में गई एक और शिक्षक की जान* 

- वसूली और वेतन कटौती सहित स्पष्टीकरण के  दर्जनों मामले जनपद में लंबित

- शिक्षकों के खून के प्यासे बन चुके हैं बीएसए व खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात श्रीवास्तव

- अकेले कप्तानगंज विकास खण्ड में वसूली के चक्कर में कई शिक्षक चल रहे निलंबित

- पहले खदरा में रहे विश्राम हुए वसूली के शिकार , कल अखिलेश मिश्रा की गयी जान

         कप्तानगंज बस्ती - बस्ती जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में वसूली व सूली के चक्कर में शिक्षकों के जान के साथ खिलवाड़ करने का सिलसिला लगातार जारी है । अकेले कप्तानंज ब्लाक में वसूली के चलते कई शिक्षक निलंबित चल रहे हैं जिन्हें वसूली मिलने पर बहाल तो कर ही दिया जायेगा परन्तु वसूली न मिलने पर शिक्षकों की जान से भी खेलने में जिम्मेदार जरा सा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं ।

          प्राप्त समाचार के अनुसार  जनपद के बेसिक शिक्षा के महकमें में वसूली व सूली के खूनी खेल का सिलसिला लगातार जारी है और जिम्मेदार व खद्दरधारी तमाशगीर बने हुए हैं । वसूली का टारगेट निर्धारित कर  जनपद में तमाम शिक्षक निलंबित कर दिए गए हैं जिन्हें वसूली राशि मिलने पर बहाल कर दिया जाता है । नियमों व शासनादेश की बात करें तो बिना आरोप की पुष्टि किए निलंबन की कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए क्योंकि शिक्षक के निलंबन से बच्चों सहित विभाग व समाज की क्षति होती है परन्तु नियमों को दरकिनार कर निलंबन का सिलसिला लगातार जारी है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार  दिवंगत अखिलेश कुमार मिश्र प्रकरण में बेसिक शिक्षा विभाग उनके ऊपर कोई आरोप तय नहीं कर पाया मात्र वसूली व सूली के कारण उन्हें नवम्बर 2024 से मार्च 2025 तक निलंबित रखा गया जिसके कारण बेसिक शिक्षा विभाग सवालों के घेरे से घिरा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form