*नवरात्रि के शुभ अवसर तिलकपुर शिव मंदिर परिसर में किया गया वृक्षारोपण*
- मंदिर परिसर में वृक्षारोपण करने का मुख्य उद्देश्य शिव भक्तों को शुद्ध वायु , छाया व फल प्राप्त होना - राजू प्रसाद रेंजर कप्तानगंज
- मंदिर परिसर में आम , नीबू , कटहल , बेल व अन्य पेड़ों का किया गया वृक्षारोपण - राजेन्द्र प्रसाद डिप्टी रेंजर
- भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने नवरात्रि पर्व पर शिव मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण
*कप्तानगंज बस्ती*- वन रेंज कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत तिलकपुर में स्थित NH 27 रोड से सटा शिव मंदिर परिसर में वन विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया । वन विभाग कप्तानगंज ने शिव मंदिर परिसर में मानव जीवन में उपयोगी वृक्षों के पौधों का वृक्षारोपण कार्य किया । वन क्षेत्राधिकारी कप्तानगंज राजू प्रसाद ने शिव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण करते समय कहा कि वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य शिव भक्तों को फल , शुद्ध वायु , छाया , लकड़ी समेत अन्य लाभों को शुलभता से मिलना है । जिस प्रकार से मानव जीवन के लिए भोजन की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार मानव व जीव जंतुओं को जीवित रहने के पेड़ पौधे की आवश्यकता होती है । मानव जब श्वास लेता है तो कार्बन डाइऑक्साइड गैस छोड़ता है और ऑक्सीजन गैस ग्रहण करता है जबकि पेड़-पौधे कार्बन डाइऑक्साइड गैस ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन गैस छोड़ते हैं इस प्रकार स्पष्ट है कि मानव जीवन के लिए पेड़-पौधे की आवश्यकता है और पेड़-पौधों को जीवित रहने के लिए मानव की आवश्यकता है । पेड़ पौधों से फल , कीमती लकड़ियां, शुद्ध वायु , छाया आदि लाभ मिलता है । डिप्टी रेंजर राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि यदि धरातल पर पेड़-पौधे न हो तो मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है । शिव मंदिर तिलकपुर परिसर में नवरात्रि के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था । वृक्षारोपण में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र , वन क्षेत्राधिकारी कप्तानगंज राजू प्रसाद , उप वन क्षेत्राधिकारी कप्तानगंज राजेंद्र प्रसाद , प्रमुख प्रतिनिधि बहादुरपुर के . के. दूबे , प्रधान प्रतिनिधि तिलक पुर सचिदानंद मिश्रा , वन दरोगा राम मूरत यादव , वन दरोगा अभिषेक यादव , वन दरोगा जगदीश प्रसाद , रविन्द्र सिंह व संजय कुमार वनकर्मी कप्तानगंज समेत अन्य भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।