*चेतरा ग्राम प्रधान नीलम ने फर्जी फोटो के सहारे मनरेगा में मचाया लूट*
- दूसरे ब्लाक के मजदूरों की फर्जी फोटो लगाकर मनरेगा योजना को लूट रहे भ्रष्टाचारी
- सी०सी० रोड निर्माण में साढ़े आठ मीटर सड़क पर नहीं पड़ी है गिट्टी फिर भी भुगतान मंजूर
- शिकायत के बाद भी नहीं जग रहे जिम्मेदार
बस्ती - विकास खण्ड सल्टौवा गोपालपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चेतरा में दूसरे विकास खण्ड के फर्जी मजदूरों की फोटो अपलोड कर प्रधान नीलम ने मनरेगा योजना में लूट मचाया है । सी०सी० रोड निर्माण में साढ़े आठ मीटर सड़क में गिट्टी न लगने की पुष्टि होने के बाद भी भ्रष्टाचारियों ने जिम्मेदारों से दुरभि संधि करके भुगतान मंजूर करवा लिया है जिसमें प्रधान प्रतिनिधि भारत चौधरी , सचिव तनवीर अहमद और तकनीकी सहायक अहम भूमिका निभाई है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड के चेतरा ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना दम तोड़ चुकी है । प्रधान सहित मनरेगा योजना के अन्य जिम्मेदारों द्वारा दूसरे ब्लाक के फर्जी मजदूरों की फोटो अपलोड कर योजना को चपत लगाया जा रहा है । शिकायत होने के बाद भी जिम्मेदारों की कुम्भकर्णी नींद नहीं टूट रही है और भ्रष्टाचार का सिलसिला जारी है । चेतरा में भ्रष्टाचार इस कदर चरम पर पहुँच चुका है कि भुगतान पर भुगतान होता जा रहा है और दुरभि संधि के चलते जिम्मेदार भ्रष्टाचार के बावजूद बोलने हेतु मुँह खोलने को तैयार नहीं हैं । ग्राम प्रधान नीलम अपने ही पति भारत चौधरी का मनरेगा कार्य में फोटो अपलोड किया है । रोजगार सेवक राज कुमार एक ही फोटो तीनो ग्राम पंचायतों के मनरेगा कार्यों में मनरेगा साइड पर अपलोड किया है । फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाकर मस्टर रोल पूर्ण किया गया है उच्च अधिकारियों के आंख में धूल झोंककर शिकायत होने के बाद भी खण्ड विकास अधिकारी सल्टौवा गोपालपुर अनिल कुमार यादव ने अपना हिस्सा कमीशन लेकर फर्जी पूर्ण मस्टर रोल को भुगतान हेतु समस्त प्रक्रिया पूर्ण करने में अहम भूमिका निभाई है । जब ब्लॉक ब्लॉक की जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार को खत्म करने के बजाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा में सहयोगी बने रहेंगे तो ग्राम पंचायतों में विकास कैसे होगा ? शिकायतकर्ता उच्च अधिकारियों से शिकायत करते रहे और ब्लॉक से लेकर जिले के जिम्मेदार अधिकारी अपनी जेब गर्म करते रहें । जिम्मेदार अधिकारियों के मनमानी कार्यों के सरकार की मंशा पर फिर रहा है जिसको लेकर जिले में तरह - तरह की चर्चाएं चल रही है ।