*दलित महिला रोजगार सेवक के साथ मनबढों ने गाली गलौज के साथ की मारपीट, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार*

 



*दलित महिला रोजगार सेवक के साथ मनबढों ने गाली गलौज के साथ की मारपीट, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार*

- दलित महिला रोजगार सेवक को मनरेगा कार्यों में मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाना पड़ रहा भारी

- दलित महिला रोजगार सेवक के साथ मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ पैकोलिया पुलिस ने नही दर्ज किया मुकदमा

- दलित पीड़ित रोजगार सेवक को पैकोलिया थाने तक पहुंचाने पर दबंगों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि को फंसाने का किया जा रहा प्रयास 

*पैकोलिया पुलिस* - पैकोलिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बस्थनवां में कार्यरत दलित महिला रोजगार रेशमा भारती को ग्राम पंचायत में  मनरेगा कार्यों में मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाना भारी पड़ रहा है । दलित महिला रोजगार सेवक के साथ मनबढ़ों ने गाली गलौज के साथ मारपीट किया था पीड़ित दलित महिला ने पुलिस अधीक्षक अभिन्दन से शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और दबंगों / मनबढ़ों के जांच कर कार्यवाही की मांग की है ।

     आपको बता दे कि दलित पीड़ित महिला रोजगार सेवक रेशमा भारती पत्नी पवन कुमार ग्राम दुबौलिया (जीतीपुर) थाना पैकोलिया जिला - बस्ती की निवासिनी है । पीड़िता हरिजन (चमार) जाति की महिला है। पीड़िता वर्तमान समय में ग्राम - सभा बस्थनवा विकास खण्ड - परसरामपुर जिला - बस्ती पर रोजगार सेवक के पद पर तैनात है। पीड़िता का काम मनरेगा के अन्तर्गत कार्य कर रहे मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाना व ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों को देखना है। पीड़िता दिनांक 21.04.2025 को सुबह 6 बजे मनरेगा में कार्य कर रहे मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगा रही थी उसी समय शम्भूनाथ पाठक पुत्र शिवसरन, पदुमनाथ पाठक पुत्र श्याम बिहारी पाठक अखिलेश पाठक पुत्र लालबिहारी ग्राम बसथनवा थाना पैकोलिया जिला बस्ती व विजय कुमार पुत्र रघुवीर ग्राम दुलारपुर थाना पैकोलिया जिला बस्ती जो एक मनबढ़ दबंग व आपराधिक किस्म के लोग एका-एक चल रहे मनरेगा कार्य पर मौके पर पहुँचकर पीड़िता द्वारा मनरेगा मजदूरों के द्वारा कराये जा रहे काम को रोकवा दिये और कहे कि हमारे आदमियों की मनरेगा कार्य में फर्जी हाजिरी लगाओं नहीं तो हम लोग काम नही होने देगें । पीड़िता ने उक्त लोगों से मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने से मना कर किया इस पर उक्त सभी लोग भड़क गये और पीड़िता को चमाइन, मादरचोद, आवारा, रण्डी आदि भद्दी - भद्दी गालियां देने लगे और दबंगों ने कहा कि मादरचोद चमाइन की जाति अब तुमको काम नहीं करवाने दूंगा। मनरेगा मजदूरों द्वारा बीच बचाव करने पर उक्त दबंग लोगों ने गन्दी - गन्दी गालियां देते हुए चले गये। मनरेगा में काम करने बाले मजदूरों की छु‌ट्टी होने पर पीड़िता करीब 10:40 बजे जलपान करने के लिए गांव के नजदीक की दुकान पर अपने पति के साथ जा रही थी जैसे ही ग्राम घोसड़े मिश्र में स्थित अवधेश विल्डिंग मैटेरियल की दुकान के पास पहुंची ही थी उसी समय उपरोक्त दबंग / मनबढ़ अवधेश उपाध्याय, शम्भूनाथ, पदुमनाथ, अखिलेश पाठक विजय कुमार एका एक पीड़िता को रोककर अपमानित करने लगे एवं कहा कि मादर चोद चमाइन साली तुम्हारी यह औकात तुम मेरा कहना नहीं मनोगी तो अब हम तुमको बताऊंगा इस पर पीड़िता के पति ने उक्त लोगों को अनायास गाली देने से मना किया लेकिन उपरोक्त सभी दबंग / सीनाजोर लोगों ने पीड़िता के पति को चमार सियार की गाली देते हुए पीड़िता के पति को पकड़ कर पटक कर लात  मूका थप्पड से मारने लगे। पीड़िता के चीख पुकार सुनकर पर वहां मौजूद काफी लोग इक‌ट्ठा हो गये घटना देखे व बीच बचाव किये । दबंगों ने जाते समय माँ बहन की गन्दी - गन्दी गालियां देते हुए चले गये जाते - जाते दबंगों ने कहा कि मादर चोद चमार साले तुम कहीं शिकायत करोगें तो तुम्हारी चमरई भुलवा दूगां। पीड़िता ने उक्त घटना की सूचना थाना - पैकोलिया पर जाकर दी परन्तु थानाध्यक्ष ने आज तक दबंगों / मनबढ़ों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं किया। दबंगों द्वारा अभी भी पीड़िता को अकेला पाकर छेड़ते है और धमकी देते है कि यदि हमारी बात मादर चोद नहीं मनोगी तो तुमको नौकरी करने नहीं दूंगा। पीड़िता का रास्ता चलना दुस्वार कर दिये है । पीड़िता का पूरा परिवार डरा हुआ है कि दबंगों द्वारा कभी भी बड़़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है पीड़िता ने उपरोक्त प्रकरण में शम्भूनाथ पाठक, पदुमनाथ पाठक, अखिलेश पाठक व विजय कुमार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश थानाध्यक्ष पैकोलिया जिला - बस्ती को देने की मांग की है । उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form