*जिला पंचायत सदस्य राजेश पटेल का सराहनीय पहल*

 



*जिला पंचायत सदस्य राजेश पटेल का सराहनीय पहल*

-यूपी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण छात्रा प्रथम को साइकिल, द्वितीय को 2100₹तथा तृतीय को 1100₹ का नगद पुरस्कार देकर बढ़ाया हौसला

सरकारी विद्यालय की छात्राओं को पुस्कार देकर राजेश पटेल ने पेश की मिशाल

कलवारी। जिले के बहादुरपुर विकास क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलीलपट्टी में यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में अपना परचम लहराने वाली छात्राओं को जिला पंचायत सदस्य राजेश पटेल ने मेडल एवं फूलमाला मिष्ठान से से सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। पुरस्कार मिलते ही बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। 

  जिला पंचायत सदस्य राजेश पटेल ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलीलपट्टी में यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में अपना परचम लहराने वाली छात्रा श्रंद्धा भारती 89.33% को साइकिल, द्वितीय नन्दनी अग्रहरि 88.33%को 2100₹ तथा तृतीय स्थान मीनाक्षी को 1100₹ नगद पुरस्कार के साथ मेडल फूलमाला तथा मिष्ठान देकर सम्मानित किया तो छात्राओं के चेहरे खिल गये। जिला पंचायत सदस्य राजेश पटेल की इस कार्य की अभिभावकों ने सराहना की है। 

   जिला पंचायत सदस्य राजेश पटेल ने कहा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलीलपट्टी ने कहा सीमित संसाधनों में शिक्षकों के मेहनत से छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसमें कोई भी छात्रा नीट, आईएएस, इंजीजियरिंग बनाना चाहती तो पढ़ाई का खर्चा हम स्वयं उठायेगे और बच्चों को बेहतर सुविधाएं दी जायेगी। राजेश पटेल की इस कार्य की सराहना हो रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदयभान सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा राजेश पटेल ने बच्चों को हौसला बढ़ाते हुए राजकीय विद्यालय के बच्चों के सराहनीय कार्य किया है। जिससे बच्चों एवं अभिभावकों में खुशी की लहर है।इस दौरान विद्यालय के शिक्षक सुरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, आदित्य वर्मा, राजेन्द्र कुमार सहित लोगों ने राजेश पटेल के कार्य की सराहना किया। इस मौके पर छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form