*ग्राम पंचायत बरदिया लोहार में शौचालय घोटाला मामले में तीन सदस्दीय जांच टीम गठित*
- एडीएम प्रतिपाल चौहान ने शौचालय घोटाला मामले में 05 - 06 - 2025 के पूर्व जांच आख्या प्रेषित करने का दिया निर्देश
- शौचालय निर्माण कार्य के नाम पर सरकारी धन की जमकर की गई लूट का आरोप , लोकायुक्त में हुई है शिकायत
- पूर्व प्रधान व पूर्व सचिव के खिलाफ शौचालय निर्माण कार्य मामले में 8850000 रुपये गबन करने का लगा है आरोप
*दुबौलिया बस्ती*- विकासखंड दुबौलिया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरदिया लोहार में पूर्व वित्तीय वर्ष में पूर्व ग्राम प्रधान राम दास व पूर्व सचिव राजेश कुमार पाण्डेय के खिलाफ उदय प्रताप सिंह पुत्र उग्रसेन ग्राम - माझा अखनपुर , पोस्ट सूदीपुर , थाना - दुबौलिया , जिला - बस्ती निवासी ने उप लोक आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ से शिकायत किया है और आरोप लगाया है कि पूर्व ग्राम प्रधान राम दास व पूर्व सचिव राजेश कुमार पाण्डेय की मिलीभगत से ग्राम पंचायत - बरदिया लोहार में शौचालय निर्माण कार्य के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट किया है एवं सरकारी का धन को लूटने के लिए पूर्व ग्राम प्रधान व पूर्व सचिव द्वारा मनचाहा फर्म बनाकर भ्रष्टाचार की घटना को अंजाम दिया गया है । पूर्व ग्राम प्रधान व पूर्व सचिव ने फर्जी फर्म बनाकर सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया है लगभग 8850000 रुपये का गबन किया है और GST भी सरकारी खाते में नही जमा किया था इससे स्पष्ट है कि पूर्व ग्राम प्रधान व पूर्व सचिव ने जमकर शौचालय निर्माण कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल खेला है और भ्रष्टाचार करने में सफल भी हुए हैं ।
सूत्रों कि माने तो पूर्व ग्राम प्रधान व पूर्व सचिव ने फर्जी / मनचाहा 05 फर्मों पर शौचालय निर्माण कार्य में बड़ा खेल किया गया है । शौचालय निर्माण कार्य की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजने के बजाय फर्जी 05 फर्मों और पूर्व प्रधान के खाते में भेजी गई है जो पूरी तरह भ्रष्टाचार का संकेतक है । ग्राम पंचायत बरदिया लोहार में कुल परिवारों की संख्या - 644 है जबकि पूर्व ग्राम प्रधान व पूर्व सचिव द्वारा 777 परिवारों की संख्या दिखाकर शौचालय निर्माण कार्य के नाम पर सरकारी धन का गबन किया गया है । शिकायत कर्ता ने शपथ पत्र / साक्ष्य के साथ 12 बिन्दुओं की शिकायत किया है और सरकारी धन को गबन करने वाले पूर्व प्रधान व पूर्व सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है और सरकारी धन की गबन की धनराशि को रिकबरी कराने की भी मांग किया है । अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने उप लोक आयुक्त लखनऊ के शिकायत पत्र पर तीन सदस्दीय जांच टीम गठित किया है जांच टीम में उप जिलाधिकारी (न्यायिक ) हर्रैया , सी ओ कलवारी व वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्ति किया गया है और अपर जिलाधिकारी ने तत्काल जांच आख्या रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया है । उक्त प्रकरण में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान से फोन के माध्यम से जानाकारी लेना चाहा तो अपर जिलाधिकारी का फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर निकला ।