*ग्राम पंचायत उभाई में 30,240 रुपये की प्रतिदिन की जा रही लूट*
- महिला ग्राम प्रधान अनीता देवी व महिला रोजगार सेवक रीता उपाध्याय की मिलीभगत से जारी है मनरेगा फर्जीवाड़ा
- उच्च अधिकारियों के आंख में धूल झोंककर महिला रोजगार सेवक रीता उपाध्याय लगा रही मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी
- ग्राम प्रधान अनीता देवी ने विकास कार्यों के नाम पर सरकारी खजाने को लूटने के प्रयास में जुटी
*हर्रैया बस्ती*- विकासखण्ड हर्रैया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उभाई में मनरेगा भ्रष्टाचार चरम पर है । ग्राम प्रधान अनीता देवी ब्लाक से लेकर जिले के उच्च अधिकारियों को गुमराह कर सरकारी खजाने को लूटने के प्रयास में है । सरकारी धन को लूटने में महिला रोजगार सेवक रीता उपाध्याय बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं । रोजगार सेवक रीता उपाध्याय मनरेगा कार्यों के नाम पर आनलाइन मस्टर रोल जारी किया है और पुराने फोटो के सहारे फोटो से फोटो खींच कर मनरेगा आनलाइन साइड पर अपलोड कर रही है एवं मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगा रही है ।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत उभाई में मनरेगा कार्यों हेतु चार साइडों का आनलाइन मस्टर रोल जारी है जिसमें ग्राम पंचायत उभाई में सार्वजनिक स्थान पर वृक्षारोपण / पौधारोपण कार्य, सत्तर जीत के खेत से मनोरमा नदी तक नाला खुदाई / सफाई कार्य , दुलार पती के खेत के बगल तालाब खुदाई / सफाई कार्य व पक्की सड़क से राकेश के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य कागज में चल रहा है । चारों मनरेगा साइडों पर प्रतिदिन 120 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी रोजगार सेवक रीता उपाध्याय लगा रही है अर्थात् मनरेगा मजदूरों के नाम पर 30,240 रुपये की प्रतिदिन फर्जीवाड़ा किया जा रहा है । जब ग्राम प्रधान अनीता देवी व रोजगार सेवक रीता उपाध्याय ऐसे ही सरकारी धन की लूट मारी करेंगी तो ग्राम पंचायत उभाई का विकास होने के बजाए विनाश होगा ।
मीडिया टीम के धरातलीय पड़ताल में ग्राम प्रधान अनीता देवी व रोजगार सेवक रीता उपाध्याय के द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही सरकारी धन के लूट खसोट की पोल ग्रामीणों ने खोली । ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ग्राम पंचायत उभाई में कही भी मनरेगा कार्य नही चल रहा है और न ही किसी स्थान पर मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं । ग्राम प्रधान अनीता देवी के कहने पर महिला रोजगार सेवक रीता उपाध्याय घर बैठ कर पुराने फोटो से मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर कागज में मनरेगा कार्य पूर्ण कर लेती है । जब ग्रामवासियों द्वारा ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक से मनरेगा कार्यों को करने के लिए पूछा जाता है तो ग्राम प्रधान कहती हैं सरकार पैसा नहीं दे रहा है हम कैसे ग्राम पंचायत में कार्य करायें । कागज में चल रहे नाला की खुदाई बहुत पहले जेसीबी मशीन से हुई थी जिसमें लगभग 03 फुट पानी भरा है एवं दुलार पती के खेत के बगल तालाब में भी पानी भरा है लेकिन कागज में मनरेगा कार्यों को कराना जांच का विषय बना हुआ है । इस सम्बंध में ग्राम प्रधान अनीता देवी व रोजगार सेवक रीता उपाध्याय से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक में मीडिया के फोन को रिसीव नहीं किया । उक्त प्रकरण में खंड विकास अधिकारी हर्रैया विनय द्विवेदी ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था अब मामला संज्ञान में आया है । उक्त प्रकरण की जांच कराकर कर हो रहे मनरेगा फर्जीवाड़ा के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।