*अग्नि वीर अनमोल सोनी पर सरकारी रास्ता रोकने का लगा आरोप*
- अग्नि वीर अनमोल सोनी पर सड़क पर नहाते , पानी गिराकर व साइकिल आदि सामानों को रख कर सड़क बंद करने का है आरोप
- मुसहा चौकी प्रभारी द्वारा दोनों पक्षों को कई बार सुला समझौता करने के बाद भी झगड़ा करने पर उताऊ है अग्नि वीर अनमोल सोनी
- वित्तीय वर्ष 2012-13 में सरकारी धन से पिपरा मार्ग से हंसराज के घर तक हुआ था मिटटी खड़ंजा निर्माण कार्य
*पैकोलिया बस्ती*- पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुसहा चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलिगड़ा के राजस्व गांव भैसा राजा में अग्नि वीर अनमोल सोनी पुत्र बुद्धिराम सोनी पर सरकारी सड़क पर जबरन रास्ता बाधित करने का आरोप लगा है । पीड़ित राम सुख पुत्र विशेषर ने अग्नि वीर अनमोल सोनी के मनमानी कार्यों से परेशान होकर उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है ।
आपको बता दे कि ग्राम पंचायत कलिगड़ा के राजस्व गांव भैसा राजा में वित्तीय वर्ष - 2012-13 में पिपरा मार्ग से हंसराज के घर तक मिट्टी व खड़ंजा कार्य सरकारी धन से हुआ था । बाद में अग्नि वीर अनमोल सोनी ने पीड़ित रामसुख से आपस में बातचीत करके खड़ंजे पर फर्श कर दिया था और कहा था कि फर्श पर सभी ग्रामीण आते जाते रहना लेकिन अग्नि वीर अनमोल सोनी जब ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आता है तो मुख्य सड़क पर बैठकर अर्धनग्न होकर नहाता है और सड़क पर पानी भर देता है एवं सड़क पर मोटर साइकिल , साइकिल आदि सामग्री रखकर सड़क पर आवागमन बाधित करता है । रास्ते पर अग्नि वीर अनमोल सोनी के द्वारा अतिक्रमण करने को लेकर कई बार पैकोलिया पुलिस से शिकायत भी की गई थी । पैकोलिया पुलिस द्वारा रास्ता विवाद को लेकर दोनों पक्षों को आपस में सुलह समझौता कराया गया था लेकिन बार-बार अग्नि वीर अनमोल सोनी सड़क विवाद को लेकर गाली गलौज व मारपीट करने पर अमादा रहता है । अग्नि वीर को धौंस दिखाकर अनमोल सोनी सरकारी सड़क पर अतिक्रमण कर ग्रामीणों का रास्ता अवरुद्ध करना चाहता है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में असुविधा हो रही है । वर्तमान समय में अग्नि वीर अनमोल सोनी डियूटी से घर पर आए हुए है यदि पैकोलिया पुलिस रास्ते विवाद को गंभीरता से लेकर रास्ता बाधित करने वाले अग्नि वीर अनमोल सोनी के खिलाफ कार्रवाई करे ग्रामीणों को न्याय मिल सकता है और बड़ी घटना होने से बच सकती है । उक्त प्रकरण में पैकोलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जांच पड़ताल के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।