*ग्राम पंचायत नगहरा में मनरेगा एक्ट की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*
- रोजगार सेवक मिथिलेश फर्जी फोटो के सहारे मनरेगा मजदूरों की लग रही फर्जी हाजिरी
- 15 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के बाद भी मनबढ़ रोजगार सेवक मिथलेश ने लगाई थी मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी
- बीडीओ बहादुरपुर घीषन प्रसाद ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया था आश्वासन,फिर भी मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगने का सिलसिला जारी
*बहादुरपुर बस्ती*- ग्राम पंचायत नगहरा में खुलेआम मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसमें रोजगार सेवक मिथिलेश , ग्राम प्रधान हृदय राम गुप्त , तकनीकी सहायक बेचन प्रसाद अहम भूमिका निभा रहे हैं ।
आपको बता दें कि विकासखंड बहादुरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगहरा में धड़ल्ले से इंटरलॉकिंग कार्य में प्रयुक्त फोटो के सहारे मिट्टी सुधार कार्य में फर्जी फोटो रोजगार सेवक मिथिलेश के द्वारा मनरेगा ऑनलाइन साइट पर अपलोड किया जा रहा है । इंटरलॉकिंग कार्य में प्रयुक्त फोटो को मिट्टी सुधार कार्य में अपलोड करना जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है । अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस ) आजादी महोत्सव के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए मनरेगा कार्यों में मनरेगा मजदूरों की हाज़िरी लगाने से मना किया था लेकिन मनबढ़ व भ्रष्टाचारी रोजगार सेवक मिथिलेश ने सार्वजनिक अवकाश के आदेश को दर किनार करते हुए मनचाहा फर्जी फोटो से मनरेगा ऑनलाइन साइट पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगा दिया था । मीडिया पड़ताल में पता चला कि ग्राम पंचायत नगहरा में चारों तरफ फसल की बुवाई हुई है और कहीं - कहीं पानी भी भरा हुआ है जिसमें मनरेगा कार्य कराया जाना संभव नहीं है लेकिन ग्राम प्रधान हृदय राम गुप्त व रोजगार सेवक मिथिलेश धरातल पर मनरेगा कार्य करने की बजाय कागज में लगातार मनरेगा कार्य करा रहे है । तकनीकी सहायक (जे ई ) बेचन प्रसाद के सह पर ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक ग्राम पंचायत में फर्जी मनरेगा कार्यों के नाम पर सरकारी धन को लूटने के फिराक में हैं । इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर घीषन प्रसाद ने बताया था कि मनरेगा कार्य के नाम पर फर्जी फोटो अपलोड करके सरकारी धन लूटने वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी लेकिन 05 दिन बीतने के बाद भी ग्राम पंचायत नगहरा में चल रहे मनरेगा कार्य में ना तो कोई जांच की गई है और न ही कोई कार्रवाई की गई है एवं लगातार प्रतिदिन मनरेगा मजदूरों की फर्जी फोटो अपलोड कर जारी फर्जी आनलाइन मस्टर रोल पूर्ण किया जा रहा है । अब देखना यह है कि खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर द्वारा ग्राम पंचायत नगहरा में फर्जी मनरेगा कार्य के नाम पर फर्जी भुगतान रुक पता है या नही ? जिसको लेकर जिले में तरह तरह की चर्चा चल रही हैं ।