*भाजपा जिलाध्यक्ष व बीडीओं ने अन्नपूर्णा भवन का किया शिलान्यास*
*कप्तानगंज बस्ती*-विकास क्षेत्र कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटखौली राजा में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र व खंड विकास अधिकारी चंद्रभान उपाध्याय ने अन्नपूर्णा भवन का शिलान्यास किया । भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने ग्राम पंचायत पटखौली राजा में ग्राम प्रधान मनोज दुबे के द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लागू किए गए सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया । अन्नपूर्णा भवन के शिलान्यास में जौनपुर के प्रसिद्ध आल्हा गायक फौजदार सिंह ने आल्हा के माध्यम से लोगों का मनमोह लिया । फौजदार सिंह ने अपने अच्छे स्वरों में आल्हा गीत को प्रस्तुत किया । शिलान्यास कार्यक्रम में जिले के अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत पटखौली राजा में ग्राम प्रधान मनोज दुबे ने अपने परिश्रम और ईमानदारी के बल पर ग्राम पंचायत का संपूर्ण विकास करने का लक्ष्य पूरा किया है । ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों को करने के लिए संघर्ष भी किया है । ग्राम पंचायत में पंचायत भवन , आंगनबाड़ी केंद्र ,आरसीसी सेंटर ,अन्नपूर्णा भवन,नाली निर्माण , खड़ंजा ,मिट्टी कार्य , सार्वजनिक शौचालय ,व्यक्तिगत का शौचालय, सोख्ता आदि विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराया है । ग्राम पंचायत पटखौली राजा के समस्त सम्मानित सदस्यों ने भी विकास कार्यों में विशेष योगदान दिया है । ग्राम प्रधान मनोज दूबे ने सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार जताया । शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ,खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज चंद्रभान उपाध्याय , सचिव उदितांशु शुक्ला , एपीओ कृष्णा पांडेय ,ग्राम प्रधान माझा साहबदीन निषाद , भाजपा नेता सुखराम गौड़ , प्रधान प्रतिनिधि भेलमापुर दिनेश पांडेय , वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश त्रिपाठी ,राकेश दूबे, बुद्धि सागर दूबे ,अनिल दूबे आदि भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।