ग्राम चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत की समस्याओं का समाधान करना - सुधा देवी ग्राम प्रधान

*ग्राम पंचायत धर्म सिंह ऊर्फ महाराजगंज में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*
- ग्राम पंचायत के समस्त ग्राम वासियों ने ग्राम चौपाल में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

- ग्राम चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत की समस्याओं का समाधान करना  - सुधा देवी ग्राम प्रधान

-  ग्राम पंचायत की समस्याओं का प्रथमिकता के साथ किया जा रहा निस्तारण - चन्द्र भान उपाध्याय बीडीओ

*कप्तानगंज बस्ती*- ग्राम पंचायत धर्म सिंह ऊर्फ महराजगंज में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें ग्राम पंचायत के समस्त ग्राम वासियों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्राम चौपाल में उपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया । ग्राम प्रधान सुधा देवी ने समस्त ग्राम वासियों से अपील किया कि आप लोग चौपाल में क्रमवार अपनी समस्याओं को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराये निश्चित रूप से कम समय में समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास कराया जाएगा । ग्राम चौपाल में हर स्तर की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है जिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है उन समस्याओं का निस्तारण ब्लॉक मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके कराया जाएगा । प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन कसौधन ने कहा कि ग्राम चौपाल लगाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को घर बैठे बिना खर्च के हर समस्याओं का निस्तारण आसानी से हो सके । ग्राम चौपाल में एडीओ आईएसबी नरेंद्र पांडेय ने सरकार द्वारा संचालित सारी योजनाओं के बारे में क्रमबद्ध तरीके से जानकारी दिया । कृषि विभाग के अधिकारियों ने सरकार द्वारा कृषि यंत्र व अन्य सामानों पर छूट के संबंध में जानकारी दिया । ग्राम चौपाल में विधवा पेंशन ,विकलांग पेंशन ,वृद्धा पेंशन , प्रधानमंत्री आवास ,मुख्यमंत्री आवास , व्यक्तिगत शौचालय आदि के पात्र व अपात्र के बारे में जानकारी दिया गया तथा इससे संबंधित समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आवश्यक कागजात लिया गया । ग्राम चौपाल में ग्राम प्रधान सुधा देवी ,प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन कसौधन , एडीओ आईएसबी नरेन्द्र पाण्डेय ,सचिव पंकज सिंह , एडीओ कापरेटिव अरुन कुमार पटेल , एडीओ पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form