जिला गन्ना अधिकारी एवं महाप्रबंधक गन्ना ने किया गन्ना प्लांट का निरीक्षण
बस्ती - बजाज चीनी मिल रुधौली के बहादुरपुर ब्लॉक अंतर्गत माझा खुर्द गौशापुर कुसौरा करहली के अनेक गन्ना प्लाटों का निरीक्षण चीनी मिल के महा प्रबंधक गन्ना एवं शैलेंद्र कुमार मिश्रा जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार ने किया उन्होंने बाढ़ग्रस्त गन्ना प्लांट का भी निरीक्षण किया उपस्थित कृषकों से बाढ़ के द्वारा गन्ना फसल के नुकसान का भी जायजा दिया उपस्थित कृषकों से रोग एवं कीट के बचाव हेतु जानकारी दी महाप्रबंधक गन्ना शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कृषकों से कहा कि यदि किसी भी गन्ना प्लांट पर रोग एवं कीट का लक्षण दिखाई दे तो हमारे फील्ड सुपरवाइजर से संपर्क करके चीनी मिल से दी जा रही दवा ले सकते हैं जिससे आपकी फसल को नुकसान ना हो और उत्पादन ज्यादा प्राप्त हो सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने कृषकों से अपील की है कि आप लोग अधिक से अधिक क्षेत्रफल में शरद कालीन गन्ना बुवाई करें शरद कालीन गन्ना बुवाई में उत्पादन अधिक प्राप्त होता है लागत कम आती है यदि आप ट्रेंच विधि से गन्ना की बुवाई करते हैं तो गन्ना गिरता नहीं है उत्पादन अधिक प्राप्त होता है सिंचाई पर लागत कम आती है जंगली जानवरों से फसल को नुकसान काम होता है पैदावार अच्छी होती है और आप शरद कालीन गन्ना बुवाई के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सा फसली की भी खेती कर सकते हैं इस समय आप गन्ने के साथ भिंडी गोभी टमाटर धनिया पालक बोडा शलजम चुकंदर आलू और प्याज की बुवाई कर दुगना लाभ ले सकते हैं जिससे आपकी आमदनी दो गुना होगी साथ में क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण सिंह जोन इंचार्ज जगबीर शाही मदन मोहन पांडे लक्ष्मी उपाध्याय समेत दर्जनों कृषक उपस्थित रहे