जिले के अधिकांश आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर तैनात CHO व ANM करते हैं कागज में ड्यूटी - सूत्र

*CHO व ANMआयुष्मान आरोग्य मंदिर उभाई पर डियूटी से रहती है गायब - ग्रामीण*

- कई बार मीडिया मीडिया टीम के पड़ताल में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उभाई मिला है बन्द

- जिले के अधिकांश आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर तैनात CHO व ANM करते हैं कागज में ड्यूटी - सूत्र
हर्रैया बस्ती*- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र / आयुष्मान आरोग्य मंदिर उभाई पर तैनात CHO व ANM लगातार ड्यूटी से गायब चल रही है जिससे उप स्वास्थ्य केंद्र उभाई क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं । सूत्रों की माने तो CHO व ANM स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से सांठगाठ करके ड्यूटी से गायब रहते हैं और फर्जी हस्ताक्षर के सहारे प्रतिमाह घर बैठे मानदेय लेते हैं । व ANM के मनमानी ड्यूटी की पोल मीडिया टीम खोल चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जांच एवं कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करके मामले को रफा दफा कर देते हैं । ड्यूटी से गायब CHO व ANM के खिलाफ विभागीय कार्रवाई न होने से CHO व ANM का मनोबल बढ़ रहा है और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है । जब उप स्वास्थ्य केंद्र / आयुष्मान आरोग्य मंदिर उभाई का संचालन प्रतिदिन नहीं होता है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली सरकारी दवाइयां कहां गायब हो जाती हैं जो जांच का विषय बना हुआ है यदि प्रतिमाह प्राप्त सरकारी दवाइयां की स्टॉक व वितरण रजिस्टर की निष्पक्ष जांच की जाए तो ड्यूटी से गायब CHO के खिलाफ भ्रष्टाचार की परत खुल सकती है । इस संबंध में फोन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया अधीक्षक डा० बी ० के ० शुक्ला ने कहा कि CHO ब्लॉक मुख्यालय पर आवश्यक कार्य हेतु गई है एवं ANM क्षेत्र में टहल घूम रही होगी । थोड़ी देर बाद अधीक्षक वी० के० शुक्ला ने पुनः फोन करके बताया कि CHO PET की परीक्षा देने के लिए गई है और ऑनलाइन अवकाश लिया है । अधीक्षक वी० के० शुक्ला के बयान से स्पष्ट है कि CHO व ANM के ड्यूटी में खेल चल रहा है अर्थात् दाल में कुछ काला है क्योंकि 5 मिनट के अंदर अधीक्षक द्वारा दो तरह का बयान देना CHO व ANM की डियूटी संदेह के घेरे में है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form