*CRPF में S I के पद पर तैनात हरिश्चंद्र निषाद हुए सेवानिवृत्ति*
- सेवानिवृत्ति S। हरिश्चंद्र निषाद को सम्मानपूर्वक की गई विदाई
- सेवानिवृत्ति S। हरिश्चंद्र निषाद के विदाई समारोह में भावुक हुए उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी
- 34 वर्षों तक CRPF में सेवा दिया था सेवा निवृित्त S। हरिश्चन्द्र निषाद
*कुदरहा बस्ती*- विकासखण्ड कुदरहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगही निवासी S। हरिश्चन्द्र निषाद CRPF विभाग से सेवानिवृत्ति हुए हैं । सेवानिवृत्ति S। हरिश्चंद्र निषाद CRPF में दिनांक -09-12-1991 को दिल्ली में प्रशिक्षण हुआ था और पहली तैनाती पंजाब में हुई थी । पंजाब के बाद जम्मू कश्मीर डोडा ( भद्रवाह ) , फिरोजपुर ,श्रीनगर ,वाराणसी, हाफलांग आसाम , झारखंड ,श्रीनगर ,लखनऊ,श्री नगर , झारखंड चाईबासा व अंत में लखनऊ में ईमानदारी पूर्वक सेवा दिया था अर्थात् S I हरिश्चन्द्र निषाद ने 12 राज्यों में रहकर देश की सेवा किया था । CRPF में 34 वर्षों तक S । हरिश्चन्द्र निषाद ने देश की रक्षा किया था । S I हरिश्चन्द्र निषाद हिम्मती और साहसी सैनिक थे कई बार बार्डर पर आतंकवादियों से मुठभेड़ भी किया था । आतंकवादियों के मुठभेड़ में कई बार S l हरिश्चन्द्र निषाद घायल भी हुए थे । आतंकवादियों से मुठभेड़ मामले में S I हरिश्चन्द्र निषाद को कठिन सेवा पदक विजेता पुरस्कार जम्मू कश्मीर में दिया गया था । सेवानिवृत्ति S। हरिश्चंद्र निषाद ने ईमानदारी व जिम्मेदारी से अपने सेवाकाल में कार्य किया था । दिनांक - 31-08-2025 को S। हरिश्चन्द्र निषाद सेवा निवृत्ति हो गए । S। हरिश्चन्द्र निषाद के सेवा निवृित्त होने पर विदाई समारोह आयोजित हुआ विदाई समारोह में DIG चितरंजन महापात्र , DIG Dr . अनुराग कमान्डेंट सैयद शाहिद हुसैन रिजवी , डिप्टी कमान्डेंट प्रदीप कुमार पाण्डेय , A/C पवन कुमार , A/c वर्षा सिंह , A/c अमर जीत सिंह आदि ऑफिसर व S0S एवं सभी सैनिकों द्वारा ससम्मान विदाई दी और सेवानिवृत्ति S I हरिश्चन्द्र निषाद के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।