*जे ई आशीष कुमार सिंह की मनमानी से अंधेरे में रहने को मजबूर नरायनपुर ग्रामवासी*

*जे ई आशीष कुमार सिंह की मनमानी से अंधेरे में रहने को मजबूर नरायनपुर ग्रामवासी*
- नवरात्रि व दशहरा का त्यौहार ग्रामीणों ने अंधेरे में मनाया

- मंगलवार को ग्रामीणों ने यूपीपीसीएल की साइड पर 25 KB ट्रांसफार्मर की खराबी को लेकर ऑनलाइन किया था शिकायत

- जे ई आशीष कुमार सिंह समेत अन्य विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी कुंभकर्णी नींद में मस्त

*दुबौलिया बस्ती*- विद्युत उपकेंद्र 11/33 एकडेगवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरायनपुर में 25 केवी ट्रांसफॉर्मर मंगलवार को जल गया था अर्थात् खराब हो गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने जे ई आशीष कुमार सिंह व क्षेत्रीय लाइनमैन को फोन के माध्यम से दी गई थी और यूपीपीसीएल साइड पर मो० - 9670666059 से बिजली सप्लाई खराब होने से संबंधित ऑनलाइन शिकायत की गई थी यूपीपीसीएल ऑनलाइन शिकायत संख्या - PU30092504609 है । 25 केवी ट्रांसफार्मर खराब होने से चार दिनों से अंधेरे में रहने को समस्त ग्रामवासी मजबूर हैं । हिंदू धर्म का पावन पर्व नवरात्रि व दशहरा त्योहार में बिजली सप्लाई बाधित होने पर ग्रामीणों ने किसी तरीके से त्योहार मनाया । चार दिनों से अंधेरे में रह रहे ग्रामीणों में बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के आक्रोश है । मीडिया पड़ताल में जे ई आशीष कुमार सिंह के कारनामों की पोल ग्रामीणों ने खोली । ग्रामीणों ने कहा कि जे ई आशीष कुमार सिंह के पास बार-बार फोन किया जा रहा है लेकिन जे ई आशीष कुमार सिंह ग्रामीणों का फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं और न ही विद्युत उपकेंद्र एकडेगवा पर आ रहे हैं । इस प्रकार स्पष्ट है कि विद्युत विभाग की जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने के बजाय ग्रामीणों की समस्याओं को बढ़ाया जा रहा है यदि ऐसे ही विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लगातार मनमानी कार्य किया गया तो मजबूर होकर समस्त ग्रामवासी विद्युत उपकेंद्र एकडेगवा का जल्द ही घेराव करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जे ई आशीष कुमार सिंह समेत बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों की होगी । इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि जल्द ही बिजली की समस्या को लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से शिकायत करेंगे और समय से बिजली की समस्या हल नहीं हुई तो जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form