10 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए महंत रामगोविंद दास की हुई थी हत्या

 


10 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए महंत रामगोविंद दास की हुई थी हत्या 

हरिद्वार / उत्तराखण्ड  -  हरिद्वार के कनखल में आश्रम की 10 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए महंत रामगोविंद दास की हत्या कर दी गई थी पहले उन्हें नशे का इंजेक्शन लगाया। फिर गला घोंट दिया। फिर लाश कट्टे में बंद करके गंगा में फेंक दी थी ये वारदात 1 जून 2024 को हुई । हरिद्वार पुलिस ने इस केस में योगी रामगोपाल नाथ, अशोक, ललित और संजीव त्यागी को गिरफ्तार किया। प्रदीप-सौरभ की तलाश जारी है। अशोक हरिद्वार में कपड़े बेचने आता था। इस दौरान वो अक्सर इसी आश्रम में रुकता था। अशोक को पता चला कि महंत रामगोविंद दास के पास करोड़ों का आश्रम है और उनका कोई वारिस भी नहीं है। अशोक ने अपने दोस्त बुलाकर बाबा को मरवा दिया। फिर कानपुर, यूपी से योगी रामगोपाल नाथ उर्फ गोपाल सिंह को बुलाकर बाबा की गद्दी पर बैठा दिया। फिर ये गैंग सबको बताता रहा कि बाबा धर्म प्रचार के लिए अयोध्या गए हुए हैं। चार महीने बाद मृतक बाबा के एक पुराने चेले को ये पूरा केस पता चला। उसने पुलिस में शिकायत की, तब जाकर हत्या के मामले का खुलासा हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form