रजा ए मुस्तफा कमेटी कुसौरा बाजार के प्रबंधक मोहम्मद इजहार उल हक अंसारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

 


रजा ए मुस्तफा कमेटी कुसौरा बाजार के प्रबंधक मोहम्मद इजहार उल हक अंसारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बस्ती - शनिवार को रजा ए मुस्तफा कमेटी कुसौरा बाजार के प्रबंधक मोहम्मद इजहार उल हक अंसारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल कराने वाले शक्ति धाम डासना देवी के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई

ज्ञापन देने के बाद मौलाना इजहार उल हक अंसारी ने कहा कि कुछ लोग सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की नीयत से पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन ऐसे लोगों पर अंकुश लगाए। मौलाना इजहार उल हक अंसारी ने कहा कि शक्ति धाम डासना देवी के महंत नरसिंहानंद सरस्वती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, किसी को आपसी भाईचारा सौहार्द बिगाड़ने का अवसर नहीं मिलना चाहिए

विज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अब्दुल रब अंसारी, मुमताज खान, इरशाद खान ,एजाज अहमद खान, जमशेद, अली हुसैन, मोहम्मद उमर, मोहम्मद इस्माइल, कयामुद्दीन ,शाह आलम, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद जाफर, अतीक अहमद, सादिक हुसैन, शहजाद अहमद, नासिर खान नेता, मोहम्मद इस्लाम सहित  दर्जनों लोग ज्ञापन देने में उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form